- Home
- Chhattisgarh
- जाने भिलाई चरोदा नगर निगम का कौन होगा महापौर, इस दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह
जाने भिलाई चरोदा नगर निगम का कौन होगा महापौर, इस दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह
3 years ago
383
0
भिलाई चरोदा नगर निगम में 3 जनवरी को तय होगा कौन बनेगा महापौर, भिलाई चरोदा नगर निगम चुनाव के बाद महापौर सभापति और अपील समिति के चयन के लिए जारी घमासान के बीच जिला प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। सभी 40 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण 3 जनवरी को होगा। इसी दिन महापौर एवं सभापति का भी चुनाव किया जाएगा इन दोनों पदों के अलावा अपील समिति के लिए 3 सदस्यों का भी चयन कराया जाएगा।