- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई :ज्येष्ठ नागरिक मंच की कार्यकारिणी का चुनाव. ■गिरीश चाव सर्वाधिक मत पाकर अध्य्क्ष पद बनने की संभावना.
■भिलाई :ज्येष्ठ नागरिक मंच की कार्यकारिणी का चुनाव. ■गिरीश चाव सर्वाधिक मत पाकर अध्य्क्ष पद बनने की संभावना.
♀ ज्येष्ठ नागरिक मंच
♀ 14 पदों के लिए हुवा मतदान
♀ 470 मतदाताओं में से 319 ने मतदान किया.
■भिलाई
ज्येष्ठ नागरिक मंच की कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को सियान सदन नेहरू नगर में सम्पन्न हुआ। पहली बार बड़ी संख्या में सभी वरिष्ठ व गणमान्य लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस चुनाव में क्षेत्र के उद्योगपति, शिक्षाविद से लेकर तमाम वरिष्ठ नागरिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विशेषकर उद्योगपति अरविंद जैन और नेतराम अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने लाइन में लग कर अपना मतदान किया। 14 पदों के लिए हुए इस चुनाव मेें कुल 470 मतदाताओं में से 319 ने मतदान में हिस्सा लिया। इनमें से 14 मत अवैध घोषित किए गए। 68 प्रतिशत मतदान हुआ। परिणाम शाम 5 बजे तक घोषित किए गए। इन चुनावों में गिरीश चावजी को 217, आरबी गुप्ता को 197, सुनील मिश्रा को 165, प्रदीप गुप्ता को 160, एके परती को 159, यतिंद्र को 156, एसएन मोदी को 147, आईएम जैन को 144, एनके धीर को 141, आरएन अग्रवाल को 137, आरसी सिंह को 126, एनजी श्रीवास्तव को 122, बृजेश गुप्ता को 121, विवेक भागवत को 119 मत मिले।
■■■ ■■■