- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई : इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक आमसभा. ■आमसभा में सर्वसम्मति से बजट का अनुमोदन,संस्था को 1 करोड़ का शुद्ध लाभ.
■भिलाई : इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक आमसभा. ■आमसभा में सर्वसम्मति से बजट का अनुमोदन,संस्था को 1 करोड़ का शुद्ध लाभ.
■भिलाई
इस्पात कर्मचारी को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 भिलाई नगर की वार्षिक आमसभा रविवार को सुबह 10:30 बजे से परशुराम भवन सेक्टर-2 में कोविड नियमों का पालन करते हुए रखी गई।
बैठक की शुरूआत में दीप प्रज्ज्वलन उपरांत संस्था के संस्थापक आर एच शर्मा के तैलचित्र माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। प्रारंभ में संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्रा ने संस्था की उपलब्धियों एवं वित्तीय स्थिति के बारे में अपने वार्षिक प्रतिवेदन में संस्था के सदस्यों को अवगत कराया। इस पर संस्था के सदस्यों ने संस्था की वित्तीय स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान अंकेक्षिक वित्तीय पत्रक वर्ष 2020-21 का अनुमोदन,वर्ष 2022-2023 के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन,वर्ष 2020-2021 का देय लाभांश का अनुमोदन,वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लेखा पत्रकों का अंकेक्षण हेतु संपरीक्षक की नियुक्ति बाबत व अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से रखे जाने की कार्यवाही हुई। अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्रा ने आमसभा को बताया कि वर्ष 2020-21 का शुद्ध लाभ 1.49 करोड़ रूपए रहा है। आकस्मिक ऋण की सीमा 2 लाख है। वहीं उन्होंने आमसभा के समक्ष 7 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कुटुम्ब सहायता योजना के अंतर्गत 472 प्रकरणों में 37 लाख 98 हजार रुपए प्रदान किए गए। आय-व्यय का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 का अनुमोदित आय-व्यय 6 करोड़ 15 लाख और प्रस्तावित व्यय 5 करोड़ 89 लाख है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में वर्तमान में 31 मार्च 2021 की स्थिति के अनुसार कुल 5 हजार 583 सदस्य हैं और वर्तमान में बीएसपी के 24 नए कर्मी सदस्य बने हैं। इसके अलावा 2020-21 में कार्यशील पूंजी 90 करोड़, 93 लाख, 12 हजार 213 रूपए 18 पैसे है।
मंच पर संचालक मंडल की उपाध्यक्ष एवं सदस्य इंद्रजीत कौर, हरिराम यादव, वीके वासनिक, के पी चंद्राकर, पवन कुमार साहू, नीरजा शर्मा, जी के गहिने, संस्था के प्रतिनिधि गण सुनील कुमार शर्मा एवं तरुण कुमार ध्रुव उपस्थित थे। वहीं आयोजन में सुरेश चंद और धनंजय चतुर्वेदी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान संस्था के सदस्य सीमांचल बेहरा, दीनानाथ प्रसाद, सतन दास और प्रशांत कुमार ने 5 लाख के उपर ऋण देने के लिए संस्था के वर्तमान ऋण नियम जिसमें एकल सोसाइटी (सिर्फ इस्पात कर्मचारी) की सदस्यता ही अनिवार्य है, में संशोधन का लिखित सुझाव आम सभा को दिया। जिस पर अध्यक्ष ने संस्था हित में विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया। जिसका आमसभा ने अनुमोदन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक सीएस सोनी ने किया तथा आभार प्रदर्शन संस्था की उपाध्यक्ष इंदरजीत कौर ने किया।
■■■ ■■■