- Home
- Chhattisgarh
- विधायक और उनके पति हुए कोरोना संक्रमित, शपथ ग्रहण समारोह में हुए थे शामिल, पढ़े पूरी खबर
विधायक और उनके पति हुए कोरोना संक्रमित, शपथ ग्रहण समारोह में हुए थे शामिल, पढ़े पूरी खबर
3 years ago
308
0
सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े व उनके पति गनपत जांगड़े भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं।
निकाय चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों का सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह था। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही उनकी सेहत बिगड़ गई और सुरक्षागत कारणों की वजह से कोरोना जांच करवाने पर संक्रमित मिले। इस शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय विधायक के साथ-साथ अन्य नेता व अधिकारी कर्मचारियों से लेकर नेताओं के समर्थक व आम जनता भी शामिल थे।
विधायक वं उनके पति के कांटेक्ट हिस्ट्री ट्रैकिंग करना स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इसे सारंगढ के साथ साथ जिला मुख्यालय के लोगों के लिए मुसीबत बनना तय माना जा रहा है। बहरहाल जिले में 346 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं।