- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई : स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन.
■भिलाई : स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन.
■विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देशित संविधान दिवस बनाने,महाविद्यालय में अंग्रेज़ी विभाग ने रखा क्वीज प्रतियोगिता.
■विभागाध्यक्ष[अंग्रेज़ी] श्रीमती संयुक्ता जी.
■आमदी नगर : हुडको.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देशित संविधान दिवस बनाने हेतु महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के द्वारा क्वीज कंपटीशन का आयोजन किया गया| जिसे महाविद्यालय के सभी विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई । कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विभागाध्यक्ष अग्रेजी श्रीमती संयुक्ता पाढी़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता से विद्यार्थी भारतीय संविधान के बहु आयामों को जानने के लिए प्रेरित होंगे तथा संविधान के विषय में उनके ज्ञान में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागियों को 5 टीमों में विभाजित किया गया । इसमें चयनित 3 टीमों के बीच प्रतियोगिता कराई गई । इस प्रतियोगिता में पृथ्वी तथा टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तथा प्रणव साहू एवं टीम ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया । पूरी प्रतियोगिता को तीन राउंड में विभाजित किया गया जिसमें से प्रत्येक राउंड में 10 – 10 प्रश्न पूछे गए।
प्रतियोगिता के प्रत्येक प्रश्न भारतीय संविधान पर आधारित थे जिसमें सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। प्रश्न जैसे कि नीति निदेशक तत्व का सिद्धांत किस देश से लिया गया है प्रश्न का उत्तर देने में छात्र अग्रणी रहे। परंतु प्रश्न जैसे राजभाषा आयोग का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया गया प्रश्न का उत्तर देने में प्रतिभागियों को सोचने पर मजबूर कर दिया ।क्वीज मास्टर विभागाध्यक्ष अंग्रेजी श्रीमती संयुक्ता पाढी रही। निर्णायक की भूमिका में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता वर्मा तथा विभागाध्यक्ष बीबीए श्रीमती खुशबू पाठक रही।
सीओओ डॉ दीपक शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समय.समय पर होते रहना चाहिए जिससे विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ.साथ अपने देश और उसके संविधान के बारे में नई जानकारी देश के संविधान के प्रति जागरूक होने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभागिता प्रसंशनीय रही।
प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में संविधान के प्रति जागरूकता का संचार होगा।
कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी विभागाध्यक्ष अंग्रेजी ने किया।
■■■ ■■■