- Home
- Chhattisgarh
- ■खबर राजनांदगांव. ■साहित्यकार ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ को फेडरेशन ने सम्मानित किया.
■खबर राजनांदगांव. ■साहित्यकार ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ को फेडरेशन ने सम्मानित किया.
■राजनांदगांव साहित्यकार एवं छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन डोंगरगढ़ के संयोजक ओमप्रकाश साहू अंकुर को 3 जनवरी को प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फूले जयंती के अवसर पर सम्मानित किया गया. सर्वप्रथम सावित्री फूले के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मीडिया प्रभारी अमिताभ दुफारे ने फूले के नारी शिक्षा के क्षेत्र में उनके क्रांतिकारी योगदान की चर्चा की. चूंकि इसी दिन ओमप्रकाश साहू का भी जन्म दिन था . इसलिए फेडरेशन परिवार ने साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के साथ ही फेडेरेशन में भी महती भूमिका निभाने हेतु जन्म दिवस मना कर शाल, श्रीफल एवं माता सरस्वती का चित्र भेंट कर सम्मानित किया. विदिक हो कि ओमप्रकाश साहू अंकुर विगत तीन दशक से पद्य के साथ ही गद्य लेखन में सक्रिय है. वे साकेत साहित्य परिषद् सुरगी जिला राजनांदगांव के संस्थापक सचिव, पूर्व अध्यक्ष रहने के साथ ही पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव के विगत पांच वर्ष से संयोजक है. साथ ही विभिन्न साहित्यिक समिति में उनकी सक्रियता है. वे पूर्व में भी कई साहित्यिक समितियों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मानित हो चुके हैं. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक ईकाई डोंगरगढ़ के अध्यक्ष हीरा लाल मौर्य, अमिताफ दु़फारे, चन्द्रशेखर विजयवार, अमृत दास साहू, लक्ष्मी देवांगन, हेमलता पटेल, कचरा मंडावी, मीनाक्षी हेमने, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, दिनेश वाल्दे, राजपूत सर, नवनीत वैष्णव, प्रियंका सिंह सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन के साथी उपस्थित थे.
◆◆◆ ◆◆◆