- Home
- Chhattisgarh
- ■शहर आसपास. ■पंचशील पंजाबी एसोसिएशन भिलाई ने नवनिर्वाचित महापौर नीरज पाल का अभिनंदन किया.
■शहर आसपास. ■पंचशील पंजाबी एसोसिएशन भिलाई ने नवनिर्वाचित महापौर नीरज पाल का अभिनंदन किया.
3 years ago
288
0
पंचशील पंजाबी एशोसिएशन द्वारा नए महापौर नीरज पाल को सम्मानित करते हुए कहा कि पाल जी अत्यंत सरल,सहज,कर्मवीर,वयक्तित्व के धनी और समाज़ के प्रतिष्ठित सदस्य हैं.
इस अवसर पर समाज़ के दीपक भाटिया,हरिंद्र भाटिया,अरुण हांडा, नरेश खोसला, अजय भसीन, राकेश ढोडी,अरुण ग्रोवर,नवीन कौरा उपस्थित थे●
■■■ ■■■