- Home
- Chhattisgarh
- ■सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कॉड्रिनेटर एवं के. एच. मेमोरियल स्कूल भिलाई की प्रिंसिपल विभा झा ने ऑनलाइन काउंसिलिंग मीटिंग की.
■सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कॉड्रिनेटर एवं के. एच. मेमोरियल स्कूल भिलाई की प्रिंसिपल विभा झा ने ऑनलाइन काउंसिलिंग मीटिंग की.
■भिलाई सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की पहले टर्म की हुई परीक्षाओं में आई दिक्कतों का साथ अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई. इस वेबिनार में 35 प्रिंसिपल उपस्थित हुए.
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं इस वर्ष 2 टर्म में किये जाने का प्रावधान किया गया है.
मीटिंग में उपस्थित सभी प्रिंसिपलों ने अपनी-अपनी बातें रखी. समस्याओं के साथ सुझाव भी रखे. डिस्ट्रिक्ट कोडिनेटर के रूप में अपनी भूमिका निभा रही विभा झा ने पूरी कुशलता से इसका संचालन किया.
■’सहोदिया’ संस्था का गठन.
‘सहोदिया’ सीबीएसई का ही ग्रुप है, जिसमें एजुकेशन के टर्म पर चर्चा की जाती है. इसमें सीबीएसई स्कूल के प्रिंसिपल ही सदस्य होते हैं.
■ऑनलाइन मीटिंग में उपस्थित-
दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली के प्रशांत वशिष्ट, केपीएस के आर एस पांडे,कल्पना व्ही एस, अमिताभ दास, मनप्रीत फूलमाली,सर क्रिस्टी,रेखा तिवारी,रीता थॉमस, आलोक श्रीवास्तव, बैजू थरकन, शेरिल मैरी, जया बन्देल, बिपिन देशमुख, उमा तिवारी,फरहीना काज़ी,प्रतिभा गिड,सुमिता सरकार, विनोद कुमार, राधे श्याम,हरविंदर पेनिच,रेन्जाना कुमार,प्राशी तिवारी,रूपेश चौधरी, तेनु तिवारी,मि.स्टूबेल सहित और प्रिंसिपल उपस्थित थे●
■■■ ■■■