- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई इस्पात संयंत्र : कृष्ण कुमार सिंह ने BSP में कार्यपालक निदेशक [कार्मिक एवं प्रशासन] का पदभार ग्रहण किया.
■भिलाई इस्पात संयंत्र : कृष्ण कुमार सिंह ने BSP में कार्यपालक निदेशक [कार्मिक एवं प्रशासन] का पदभार ग्रहण किया.
■भिलाई कृष्ण कुमार सिंह ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक [कार्मिक एवं प्रशासन] के रूप में पदभार ग्रहण किया.
के के सिंह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल में बी टेक के साथ इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से मानव संसाधन प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है●
1 जुलाई 1968 को जन्में के के सिंह सेल में 8 जुलाई 1988 को जूनियर मैनेजर के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र से अपना कैरियर प्रारंभ करते हुए 30 जून 1996 को प्रबंधक में पदोन्नति हुए. इसके बाद 30 जून 2001 को वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में पदोन्नत होकर मानव संसाधन विकास विभाग में पदस्थ हुए,30 जून 2005 को सहायक महाप्रबंधक बने●
कृष्ण कुमार सिंह 19 फरवरी,2008 को नगर सेवा विभाग के तहत संचालित शिक्षा विभाग में चीफ़ एजुकेशन ऑफिसर में पदस्थ हुए. 30 जून 2010 को उपमहाप्रबंधक[शिक्षा] बने. डीजीएम[शिक्षा विभाग] से स्थानांतरित 18 अगस्त 2011 को सीईओ सचिवालय किया गया●
30 जून 2015 को महाप्रबंधक,18 फरवरी 2017 को महाप्रबंधक के रूप में सेल के दिल्ली कारपोरेट ऑफिस के ऑपरेशन डायरेक्टर बने. 1 मई 2017 को के के सिंह कॉरपोरेट में सतर्कता विभाग के महाप्रबंधक बनाये गये. 12 मार्च 2018 को महाप्रबंधक [प्रभारी]बनाए गए●
16 नवंबर 2018 को भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यपालिक निदेशक [कार्मिक एवं प्रशासन], 26 अक्टूबर 2019 को कॉरपोरेट ऑफिस में कार्यपालिक निदेशक [कार्मिक एवं प्रशासन] से सेवाएं दी. 31 दिसम्बर 2021 को पुनः भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यपालिक निदेशक[कार्मिक एवं प्रशासन] बनाये गए.
आज़ भिलाई इस्पात संयंत्र में ईडी[पी एंड ए] के रूप में पदभार ग्रहण किया●
■■■ ■■■