- Home
- Chhattisgarh
- ■जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कई घोषणाएं.
■जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कई घोषणाएं.
■मुख्यमंत्री ने की घोषणा-
■जूनियर अधिवक्ताओं की ट्रेनिंग के लिए बनेगी कार्ययोजना.
■दुर्ग में बार एशोसिएशन का कक्ष होगा रिनोवेट.
■लाइब्रेरी का आधुनिकीकरण होगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज़ अपने निवास कार्यलय से जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कानून की पढ़ाई के बाद जब जूनियर वकील न्यायालय आते हैं तो न्यायालय की कार्यवाई की पद्धति से सम्बंधित ज्ञान कम होने के कारण उन्हें आरंभिक कठिनाई होती है, इसके निराकरण के लिए विधि विभाग द्वारा प्रशिक्षण की कार्ययोजना बनाई जायेगी. अधिवक्ता प्रशिक्षित होंगे, तो वे बेहतर तरीके से अपना कार्य कर पायेंगे.
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किये. इस मौके पर संघ के 9 पदाधिकारियों और 6 कार्यसमिति के सदस्यों को शपथ दिलाई गई.
अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष सुश्री नीता जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी,सचिव रविशंकर सिंह,महिला उपाध्यक्ष सुनीता कसार, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव कृष्ण राज चंदेल, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव मोनिका सिंह, ग्रंथालय सचिव द्रोण ताम्रकर, कुलेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे.
अधिवक्ता संघ की ओर से आशीष तिवारी मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम में जुड़े.
प्रशांत जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया●
■■■ ■■■