- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ :मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा द्वारा मछुआ समुदाय को स्वरोजगार उपलब्ध कराने को लेकर कल्याण बोर्ड के सदस्यों एवं मत्स्य महासंघ के नवनियुक्त सदस्यों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
■छत्तीसगढ़ :मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा द्वारा मछुआ समुदाय को स्वरोजगार उपलब्ध कराने को लेकर कल्याण बोर्ड के सदस्यों एवं मत्स्य महासंघ के नवनियुक्त सदस्यों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना गरवा नरवा घुरवा बाड़ी क्रियावयन हेतु मछुआ समुदाय को स्वरोजगार उपलब्ध कराने कार्यक्रम प्रदीप शर्मा एवं मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद की अध्यक्षता में योजना आयोग कार्यालय में बैठक लेकर मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा द्वारा योजना के तहत मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्यों एवं मत्स्य महासंघ के नवनियुक्त सदस्यों को छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई कि इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के मछुआरों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा सके।सभी सदस्यों को अवगत कराया गया जैसे मछली बीज उत्पादन, संवर्धन, मत्स्य आखेट ,एवं मार्केटिंग ,चना मुर्रा, जाल बुनना एवं बर्फ निर्माण सहित अनेक कार्य किए जाएंगे इसके लिए अभी 7 सेक्टर पर कार्य किया जायेगा प्रत्येक सेक्टर में 7 गांव होंगे और हर गांव से 10 मछुआरो का समूह होगा 70 लोग कार्य को संपादित करेंगे एवं सेक्टर प्रभारी बोर्ड के सदस्य को नियुक्त किया गया है 1. दिनेश फुटान, ग्राम गोड़ी रायपुर 2. प्रभु मल्लाह मुंगेली 3.आरएन आदित्य सरायपाली 4.देव कुमार निषाद पाटन 5. विजय धिवर धमधा 6.अमृता निषाद कटघोरा 7.राजेंद्र धीवर सीपत , समलू निषाद, नरेश निषाद और रामअवतार निषाद उपस्थिति थे।सेक्टर की 30 जनवरी तक सूची तैयार की जाएगी सेक्टर में कार्य करने इच्छुक सेक्टर प्रभारी से सम्पर्क करें सभी कार्य ग्राम पंचायत के गोठान के मध्यम से सम्पन होगा |
[ ●राजन कुमार सोनी, ‘ब्यूरो प्रमुख’ ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ]
■■■ ■■■