■कविता आसपास : शरद कोकास.

3 years ago
569

■शरद कोकास की कविता ‘बस्ता’के एक अंश पर कवि अनिल करमेले द्वारा बनाया कविता पोस्टर

♀ शरद कोकास की लम्बी कविता

[ ‘बस्ता’ लेकर स्कूल जाती हुई बच्चियों को देखकर, कांधे पर पर्स लटकाए ऑफिस जाती हुई युवतियों को देखकर हम खुश होते हैं और फिर अपने परिचितों से कहते हैं.. घर में, दुकान में या ऑफिस में झाड़ू पोछे के लिए कोई कम उम्र की या कम पढ़ी लिखी लड़की मिले तो बताना.
यह लम्बी कविता ‘बस्ता’ ऐसे ही लोगों के लिए ऐसी ही एक लड़की की ओर से है.. अगर आप पूरी पढ़ सकें तो आप कम से कम मन से या भौतिक रूप से न केवल ऐसे लोगों की श्रेणी से ख़ुद को अलग कर सकेंगे बल्कि ऐसी मानसिकता के लोगों का यथार्थ से साक्षात्कार करवा सकेंगे●]

♀ बस्ता

जिस तरह आता है मनुष्य दुनिया में
उसी तरह आई थी मैं गर्भ जल से बाहर
आश्चर्य भरे इस संसार में
खोली थीं मैंने अपनी आँखें
और बरसों बाद खुद को पहचाना था

प्रार्थना से बाहर अपना स्वतंत्र अस्तित्व लिए
पिता के विस्मय में मुस्कुराती थी मैं
मुझे कभी नहीं बताया गया यह रहस्य कि
संतान सप्तमी के व्रत से अर्जित
माँ का पुण्य थी मैं
या अपने माँ बाप के बीच अनायास घटित
किसी आत्मीय क्षण का परिणाम

जीवन की किसी अनिवार्यता के तहत
संतान उत्पत्ति के धर्म का निर्वाह किया था उन्होंने
या मन से चाहा था कि
घर में एक बेटी की पदचाप सुनाई दे

मैंने तो इस दुनिया में आकर जाना
कि मेले में जाने की खुशियों से बड़ी होती हैं
कुछ खुशियाँ और भी
ससुराल जाने के सपनों से ज्यादा मोहक होते हैं
कुछ सपने और भी

मैंने जाना कि आसपास के लोगों के लिए
दुनियावी शब्दकोष में प्रचलित अर्थ से बाहर नहीं है
औलाद के सुख का मतलब
औलाद के लिये जीने का मतलब भी
उनके सहज ज्ञान में शामिल है

वे जो दूध के लिये बेटी के मचलने से पहले
मुँह से लगा देते हैं दूध की बोतल
जिनकी आशा के आंगन में दौड़ती हैं बेटियाँ
पहन कर पाँव में चाँदी की पायल
खेलने की उम्र में जो नए खिलौनों से खेलती हैं
गोद में सुख और प्यार पाती हैं
खुशियों के झूलों में झूलती हैं

ऐसे लोगों से मेरा विनम्र निवेदन है
बेमन से ही सही एक बार खुरच कर देखें
अघोषित यथार्थ का बदरंग चेहरा छुपाती
सफेद झूठ की सुंदर और चिकनी परत
चाहें तो मेरा बयान
अपने न्याय की कसौटी पर रखें
ठीक तरह ठोक बजा लें शब्दों को
प्रस्तुत सच्चाई का कड़वा घूँट चखें

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

गर्भ के अन्धेरे से बाहर भी थे अन्धेरे बन्द कमरे
जहाँ न सूरज की रोशनी पहुंचती थी
न उम्मीदों की
पीड़ा लाचारी और अभाव थे मेरे संगी – साथी
सहेलियाँ कपड़ों की चिन्दियों और ठीकरों से खेलती थीं
मौसम की मार फटे कपड़ों के भीतर झेलती थीं

कोई त्योहार हमारे लिए खुशियाँ लेकर नहीं आता था
बस जीना था इसलिये दिन गुज़र जाता था
वर्गभेद की तमाम परम्पराओं से अनभिज्ञ
हम बच्चियों के पास थीं केवल हसरत भरी निगाहें
जिनमें चमकती थी साफ-सुथरी खूबसूरत बस्तियाँ
जिनका भूगोल इतिहास और समाजशास्त्र
हमारे मोहल्ले से बिलकुल अलग था ।

उन बस्तियों की चौड़ी चमचमाती सड़कों से
चमचमाते जूते पहनकर गुजरती थीं
नये कपड़ों में स्कूल जाती बनी-ठनी लड़कियाँ
चिकनी रंगीन किताबों में छपी
खूबसूरत तस्वीर थी वे लड़कियाँ

उन लडकियों के बस्तों में था
आम की खटमिठ्ठी कैरियों का स्वाद
इमली का खट्टापन , चॉकलेट की मिठास
उनके बस्तों में रखी रंगीन पेंसिलों में मौजूद थे
दुनिया के सारे चमकदार रंग
माँ-बाप का प्यार था उनमें
भाइयों का दुलार बहनों की आशाएँ
पर्स लटकाए काम पर जाती युवतियों के स्वप्न थे
एक बेहद खूबसूरत दुनिया थी वहाँ
जो अक्सर विज्ञापनों में दिखाई जाती है

दरअसल जिन बच्चियों के कन्धों पर बस्ते होते हैं
उन्हीं के वर्तमान में झिलमिलाता है
गुज़रे हुए और आने वाले कल का ऐश्वर्य
उनके बस्तों में बस जाती है
झरनों की खिलखिलाहट , नदियों की मस्ती
हवाओं की सरसराहट, फूलों की गुदगुदी
उनके बस्तों में जीवंत हो उठता है
कलियों का खिलना , तितलियों का मंडराना
पेड़ों का झूमना, पर्वतों का गाना
बरसना उमस भरी दोपहरी के बाद बादलों का
खेतों में उगे धान का लहराकर झूमना
उनके बस्तों में साकार होता है

उनके बस्तों में सुनाई देते हैं
काम पर जाती औरतों के गीत
पकते हुए चाँवल की गन्ध वहाँ बसी होती है
उनके बस्तों में होती है वीरांगनाओं की गाथाएँ
मुसीबतों से जूझने का हौसला
सुख के तिलिस्म की कुंजी उनमें होती है

सच पूछा जाए तो
बेटी होने का सही सही मतलब
बेटी के रूप में जन्म लेने का औचित्य
उनके लिये होता है
जिनके नाज़ुक कंधों पर टंगे होते हैं
रंगीन किताबों से भरे खूबसूरत बस्ते

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

मेरे कंधे पर बस्ते की जगह लदा है
जिम्मेदारियों का एक बड़ा सा पहाड़
जो मेरे क़द के साथ सतत बढ़ता जाता है
माँ-बाप के काम पर चले जाने के बाद
अभी छोटे भाई- बहनों को सम्भालना है
उनके लौट आने से पहले घर आंगन बुहारना है
खाना पकाना है चौका-चूल्हा लीपकर
धोना है बर्तन – कपड़े फिर घर संवारना है

पृथ्वी के रंगमंच पर
कभी न खत्म होने वाले इस नाटक में
मुझे ही करनी है माँ की भूमिका
अपने छोटे भाई-बहनों के लिये
उन्हें खिलाना- पिलाना थपकी देकर सुलाना
पिता की तरह डाँटना – फटकारना
छोटे भाई को मजबूत मर्द बनाना है
बावज़ूद इसके छोटी सी ग़लती पर
डाँट खाना है पिता से
और भाई के जवान होने पर
उसके आतंक में दिन बिताना है

स्वप्न में भी नहीं उपलब्ध होगा मुझे
बचपन के अनिवार्य सुखों से भरा बस्ता
कोई उड़ने वाला घोड़ा किताबों से निकल कर
मेरे बचपन की गलियों में नहीं आयेगा
कोई परी मेरी नीन्द में मुझे लुभाकर
टॉफियों के बगीचे में नहीं ले जायेगी
कभी शामिल न हो सकूंगी मैं सिन्दबाद के साथ
दूर देश ले जाने वाली समुद्री यात्राओं में
न कभी कोई हैरी पॉटर सा दोस्त
मुझे जादू की दुनिया में ले जायेगा

आकाश के सूनेपन में खोई मेरी आँखों के सामने
यूँ ही फड़फड़ायेंगे किताबों के पन्ने
मैं उनसे कोई सम्वाद नहीं कर पाउंगी
नंगे पाँव तय करना होगा मुझे
अज्ञान के बीहड़ में काँटों भरा रास्ता
सहना होगा अपमान
झेलनी होगी प्रताड़ना
चुपचाप सुबकना होगा
फूटकर रोना भी नहीं होगा मेरे बस में

लड़की होने का दुख वे नहीं जान सकते
जिनकी बेटियाँ कन्धे पर बस्ता लटकाए
फुदकती हुई स्कूल जाती हैं
रोती हैं मचलती हैं हर ज़िद पूरी करवाती हैं
बस्ते में रखी किताबों की तरह
बेटियों पर भी वे चढ़ाते हैं एक खूबसूरत ज़िल्द
और उन्हें बेहतर भविष्य की सुरक्षा दे देते हैं

मेरी इच्छाओं पर भी एक ज़िल्द चढ़ी है
जिससे बाहर निकल आने की आज़ादी उन्हें नहीं है
एक ज़िल्द मेरे माता – पिता के दिमाग़ों पर भी है
जो उन्हें पढ़े -लिखों के आतंक से बचाती है
दुनिया वालों के सवालों का
सीधा सा जवाब है उनके पास
लड़की पढ़-लिख कर बिगड़ जायेगी
हालाँकि उन्हें पता है बनने – बिगड़ने का मतलब

वे जानते हैं लड़की पढ़-लिख कर क्या करेगी
बिना पढ़ी -लिखी लड़की
एक पैबन्द की तरह छुपा लेगी
उनकी ग़रीबी और आत्मग्लानि का नंगापन
बड़ी होगी काम में हाथ बँटायेगी
लड़की का क्या है
पढ़-लिख कर आखिर ससुराल ही तो जाएगी

नए ज़माने की सच्चाइयों से वाकिफ़ हैं वे
उन्हें पता है किताबें और डिग्रियाँ
बेटियों के जीवन में सुख नहीं जुटा सकतीं
उनकी इज़्ज़त के परिधान में
सुरक्षा की मुहर नहीं लगा सकतीं

तीर से भी तेज़ तर्क हैं उनके तरकश में
चाकुओं से तेज़ घाव करने वाली सच्चाइयाँ
बहस के अंत तक पहुंचते पहुंचते
वे अपनी फटेहाली उघाड़ कर रख देते हैं
चीथ कर रख देते हैं
नैतिकता के तमाम उपदेश

वे जानते हैं बुरा नहीं है पढ़ना-लिखना
अपनी विवशता पर पर्दा डालने के लिए
उनके पास कपड़ों और किताबों के लिए
पैसे न होने का बहाना है
जो सचमुच बहाना नहीं है
अपनी बेरोजगारी के चलते
बच्चों की परवरिश और
काम में हाथ बँटाने का तर्क है
जिसके आगे निरुत्तर है
यह पढ़ी-लिखी दुनिया

फिर भी उन्हें पता है
एक सपने के लिए
सच को गिरवी रखने का मतलब
उनके सपनों में वह अतीत है जिसमें
ससुराल से लिखी बेटी की एक चिठ्ठी है
जिसे डाकिये से पढ़वाते हुए
वे तमाम कष्ट भूल जाते थे माता पिता
जो बेटी को स्कूल भेजने में उन्होंने सहे थे

उनके सपनों में वह भविष्य है
जिसमें मोबाइल फोन लैपटॉप है
जननायकों द्वारा किये गये वादे हैं
तकनीक के इस युग मे
बेटी द्वारा किये जाने वाले
हिसाब किताब के छोटे मोटे कामकाज हैं

अपनी असहमति के खोखलेपन से वे वाकिफ़ हैं
लेकिन विवशता का दैत्य उनके दरवाज़े पर खड़ा है
ग़रीबी उन्हें मुँह चिढ़ा रही है
और विरासत पाँवों को बेड़ियों में जकड़कर
पीछे खींच रही है

आप चाहें तो मेरे माँ -बाप पर तोहमतें लगा सकते हैं
क्यों पैदा किए इतने बच्चे जब पाल नहीं सकते थे
क्यों लेकर आए उन्हें दुनिया में दुख सहने के लिए
अभावों के साधारणीकरण के इस अभ्यास के आगे
निरुत्तर हो जाएँगे मेरे माँ-बाप
और अचम्भे से देखते रहेंगे
अनपढ़ों की दुनिया में पढ़े -लिखों का हस्तक्षेप

मेरी नियति यही है कि एक प्रश्नचिन्ह की तरह
हरदम बना रहेगा मेरा अस्तित्व
मेरे माँ-बाप के सामने
जब तक वे मेरे हाथ पीले कर मुक्त न हो जाएँ
अपनी माँ, नानी ,दादी की तरह

मैं भी भटकती रहूंगी ताउम्र अज्ञान के बीहड़ में
मेरे वज़ूद से गुजर जाएँगी कई सदियाँ
पीढ़ियों तक चलती रहेगी यह व्यथा- कथा
मुझ जैसी किसी बेटी को कभी हासिल नहीं होगा वह बस्ता
जिसमें हालात से लड़ने का हथियार होगा

आप भी मन से नहीं चाहेंगे
कि आपकी असुरक्षित दुनिया में
झाड़ू-पोछा लगाती मेरी दुनिया का क़द
आपकी दुनिया के बराबर हो जाये
मैं जानती हूँ
कि आपको मेरे दुखों से कोई सरोकार नहीं
इसलिये कि मैं आपकी बेटी नहीं हूँ
मेरे सपनों से आपका कोई वास्ता नहीं
क्योंकि आपने मुझे जन्म नहीं दिया है
जो इठलाती हुई स्कूल जा रही है आपकी बेटी
रिश्ते में मेरी कुछ नहीं लगती है

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

फिर भी अपने सहज मानवीय स्वभाव में
मुझे प्रतीक्षा रहेगी
उन पढ़े -लिखों की
जो सचमुच दुनिया की फिक्र करते हैं
जो स्वयं उत्पीड़ित हैं और लिखना चाहते हैं
उत्पीड़ितों का शिक्षाशास्त्र
जो लड़ना चाहते हैं अमानवीयता के खिलाफ
और शामिल करना चाहते हैं
हर मज़लूम को अपनी लड़ाई में

यदि वे चाहेंगे तो मैं भी
उनकी बेटियों की तरह
किसी दीक्षांत समारोह में
कांधे पर सम्मान
हाथों में एक प्रमाण पत्र
और दिमाग़ में पढ़ने से मिली ताकत लेकर
खिंचवा सकूँगी एक तस्वीर

■कवि संपर्क-
■88616 65060

■■■ ■■■

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

breaking National

मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, कहा- चुराया भाजपा का स्लोगन…

breaking Chhattisgarh

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे रायपुर सेंट्रल जेल, कवासी लखमा और देवेंद्र यादव से की मुलाकात…

breaking National

कर्तव्य पथ पर दिखेगी छत्तीगढ़ की जनजातीय परंपराओं और रामनामी समुदाय की झलक

breaking National

40 लाख किसान परिवारों को तोहफा, PM मोदी ने कहा- जूट की MSP बढ़ने से होगा लाभ

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को एक और झटका, सुकमा की प्राचीन गुफा में छिपा रखा था हथियारों का जखीरा, जवानों ने किया जब्त

breaking Chhattisgarh

पॉक्सो एक्ट: यौन उत्पीड़न को साबित करने शारीरिक चोट दिखाना जरूरी नहीं

breaking National

भव्य नहीं, साधारण और पारंपरिक होगी गौतम अदाणी के बेटे जीत की शादी, Adani Group के चेयरमैन ने ये कहा

breaking Chhattisgarh

रायपुर पहुंचे 14 नक्सलियों के शव… पोस्टमार्टम से पहले पोर्टेबल मशीन से होगा एक्स-रे, कहीं अंदर विस्फोटक तो नहीं

breaking Chhattisgarh

पंचायत-निकाय चुनावों के लिए BJP-कांग्रेस ने प्रत्याशियों के तय किए नाम! इस तारीख तक पार्टियां कर देंगी ऐलान

breaking Chhattisgarh

नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी, मुख्यमंत्री साय ने की सराहना, कहा- छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा

breaking National

लव जिहाद को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयानः बोले- हिंदू बेटियों को जागरूक होने की जरूरत, फ्रिजों में मिलते हैं लड़कियों के टुकड़े

breaking Chhattisgarh

चाइनीज मांझे से कटा बच्चे का गला, इलाज के दौरान मौत

breaking Chhattisgarh

महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से 8 स्पेशल ट्रेन : भक्तों की यात्रा आसान करने रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, जानें स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल…

breaking international

TRUMP MEME Coin ने लॉन्च होते ही लगाई 300-500 फीसदी की छलांग, कुछ ही घंटों में निवेशकों को बनाया मालामाल, ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $1 बिलियन तक पहुंचा

breaking Chhattisgarh

फरवरी में 27 लाख किसानों को धान का बोनस, रेडी टू ईट फिर महिलाओं के हाथ

breaking Chhattisgarh

3000 शिक्षकों की पुलिस से झड़प, प्रदर्शन के दौरान किया तितर-बितर, सस्पेंड होने को लेकर आक्रोश

breaking Chhattisgarh

विष्णु का सुशासन – पुलिस के साथ अन्य सरकारी भर्तियों में आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट से बढ़े युवाओं के अवसर

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में रोजगार के लिए अनुबंध, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- हजारों छात्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर होंगे उत्पन्न

breaking Chhattisgarh

विष्णु सरकार का कड़ा एक्शन… एक ही दिन में 9 अफसरों को किया सस्पेंड, ठेकेदार पर भी होगा एक्शन

breaking Chhattisgarh

कैटरिंग दुकान में 6 सिलेंडरों में धमाका, इलाके में मची भगदड़, 10 लाख का सामान जलकर खाक

कविता

poetry

इस माह के ग़ज़लकार : डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’

poetry

कविता आसपास : तारकनाथ चौधुरी

poetry

कविता आसपास : दुलाल समाद्दार

poetry

ग़ज़ल : विनय सागर जायसवाल [बरेली उत्तरप्रदेश]

poetry

कविता आसपास : महेश राठौर ‘मलय’

poetry

कविता आसपास : प्रदीप ताम्रकार

poetry

इस माह के ग़ज़लकार : रियाज खान गौहर

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

poetry

रचना आसपास : पूनम पाठक ‘बदायूं’

poetry

ग़ज़ल आसपास : सुशील यादव

poetry

गाँधी जयंती पर विशेष : जन कवि कोदूराम ‘दलित’ के काव्य मा गाँधी बबा : आलेख, अरुण कुमार निगम

poetry

रचना आसपास : ओमवीर करन

poetry

कवि और कविता : डॉ. सतीश ‘बब्बा’

poetry

ग़ज़ल आसपास : नूरुस्सबाह खान ‘सबा’

poetry

स्मृति शेष : स्व. ओमप्रकाश शर्मा : काव्यात्मक दो विशेष कविता – गोविंद पाल और पल्लव चटर्जी

poetry

हरेली विशेष कविता : डॉ. दीक्षा चौबे

poetry

कविता आसपास : तारकनाथ चौधुरी

poetry

कविता आसपास : अनीता करडेकर

poetry

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक व कवि प्रदीप भट्टाचार्य के हिंदी प्रगतिशील कविता ‘दम्भ’ का बांग्ला रूपांतर देश की लोकप्रिय बांग्ला पत्रिका ‘मध्यबलय’ के अंक-56 में प्रकाशित : हिंदी से बांग्ला अनुवाद कवि गोविंद पाल ने किया : ‘मध्यबलय’ के संपादक हैं बांग्ला-हिंदी के साहित्यकार दुलाल समाद्दार

poetry

कविता आसपास : पल्लव चटर्जी

कहानी

story

लघु कथा : डॉ. सोनाली चक्रवर्ती

story

सत्य घटना पर आधारित कहानी : ‘सब्जी वाली मंजू’ : ब्रजेश मल्लिक

story

लघुकथा : डॉ. सोनाली चक्रवर्ती

story

कहिनी : मया के बंधना – डॉ. दीक्षा चौबे

story

🤣 होली विशेष :प्रो.अश्विनी केशरवानी

story

चर्चित उपन्यासत्रयी उर्मिला शुक्ल ने रचा इतिहास…

story

रचना आसपास : उर्मिला शुक्ल

story

रचना आसपास : दीप्ति श्रीवास्तव

story

कहानी : संतोष झांझी

story

कहानी : ‘ पानी के लिए ‘ – उर्मिला शुक्ल

story

व्यंग्य : ‘ घूमता ब्रम्हांड ‘ – श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव [भिलाई छत्तीसगढ़]

story

दुर्गाप्रसाद पारकर की कविता संग्रह ‘ सिधवा झन समझव ‘ : समीक्षा – डॉ. सत्यभामा आडिल

story

लघुकथा : रौनक जमाल [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

लघुकथा : डॉ. दीक्षा चौबे [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

🌸 14 नवम्बर बाल दिवस पर विशेष : प्रभा के बालदिवस : प्रिया देवांगन ‘ प्रियू ‘

story

💞 कहानी : अंशुमन रॉय

story

■लघुकथा : ए सी श्रीवास्तव.

story

■लघुकथा : तारक नाथ चौधुरी.

story

■बाल कहानी : टीकेश्वर सिन्हा ‘गब्दीवाला’.

story

■होली आगमन पर दो लघु कथाएं : महेश राजा.

लेख

Article

तीन लघुकथा : रश्मि अमितेष पुरोहित

Article

व्यंग्य : देश की बदनामी चालू आहे ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

लघुकथा : डॉ. प्रेमकुमार पाण्डेय [केंद्रीय विद्यालय वेंकटगिरि, आंध्रप्रदेश]

Article

जोशीमठ की त्रासदी : राजेंद्र शर्मा

Article

18 दिसंबर को जयंती के अवसर पर गुरू घासीदास और सतनाम परम्परा

Article

जयंती : सतनाम पंथ के संस्थापक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी

Article

व्यंग्य : नो हार, ओन्ली जीत ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

🟥 अब तेरा क्या होगा रे बुलडोजर ❗ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा.

Article

🟥 प्ररंपरा या कुटेव ❓ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा

Article

▪️ न्यायपालिका के अपशकुनी के साथी : वैसे ही चलना दूभर था अंधियारे में…इनने और घुमाव ला दिया गलियारे में – आलेख बादल सरोज.

Article

▪️ मशहूर शायर गीतकार साहिर लुधियानवी : ‘ जंग तो ख़ुद ही एक मसअला है, जंग क्या मसअलों का हल देगी ‘ : वो सुबह कभी तो आएगी – गणेश कछवाहा.

Article

▪️ व्यंग्य : दीवाली के कूंचे से यूँ लक्ष्मी जी निकलीं ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

25 सितंबर पितृ मोक्ष अमावस्या के उपलक्ष्य में… पितृ श्राद्ध – श्राद्ध का प्रतीक

Article

🟢 आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. अशोक आकाश.

Article

🟣 अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. बलदाऊ राम साहू [दुर्ग]

Article

🟣 समसामयिक चिंतन : डॉ. अरविंद प्रेमचंद जैन [भोपाल].

Article

⏩ 12 अगस्त- भोजली पर्व पर विशेष

Article

■पर्यावरण दिवस पर चिंतन : संजय मिश्रा [ शिवनाथ बचाओ आंदोलन के संयोजक एवं जनसुनवाई फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ प्रमुख ]

Article

■पर्यावरण दिवस पर विशेष लघुकथा : महेश राजा.

Article

■व्यंग्य : राजेन्द्र शर्मा.

राजनीति न्यूज़

breaking Politics

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर दिया बड़ा बयान

Politics

■छत्तीसगढ़ :

Politics

भारतीय जनता पार्टी,भिलाई-दुर्ग के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय जे.दानी,लल्लन मिश्रा, सुरेखा खटी,अमरजीत सिंह ‘चहल’,विजय शुक्ला, कुमुद द्विवेदी महेंद्र यादव,सूरज शर्मा,प्रभा साहू,संजय खर्चे,किशोर बहाड़े, प्रदीप बोबडे,पुरषोत्तम चौकसे,राहुल भोसले,रितेश सिंह,रश्मि अगतकर, सोनाली,भारती उइके,प्रीति अग्रवाल,सीमा कन्नौजे,तृप्ति कन्नौजे,महेश सिंह, राकेश शुक्ला, अशोक स्वाईन ओर नागेश्वर राव ‘बाबू’ ने सयुंक्त बयान में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव से जवाब-तलब किया.

breaking Politics

भिलाई कांड, न्यायाधीश अवकाश पर, जाने कब होगी सुनवाई

Politics

धमतरी आसपास

Politics

स्मृति शेष- बाबू जी, मोतीलाल वोरा

Politics

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल

breaking Politics

राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा- मर्यादित भाषा में रखें अपनी बात

Politics

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डाॅ. नरेन्द्र देव वर्मा पर केन्द्रित ‘ग्रामोदय’ पत्रिका और ‘बहुमत’ पत्रिका के 101वें अंक का किया विमोचन

Politics

मरवाही उपचुनाव

Politics

प्रमोद सिंह राजपूत कुम्हारी ब्लॉक के अध्यक्ष बने

Politics

ओवैसी की पार्टी ने बदला सीमांचल का समीकरण! 11 सीटों पर NDA आगे

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ग्वालियर में प्रेस वार्ता

breaking Politics

अमित और ऋचा जोगी का नामांकन खारिज होने पर बोले मंतूराम पवार- ‘जैसी करनी वैसी भरनी’

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल बिहार चुनाव के स्टार प्रचारक बिहार में कांग्रेस 70 सीटों में चुनाव लड़ रही है

breaking National Politics

सियासत- हाथरस सामूहिक दुष्कर्म

breaking Politics

हाथरस गैंगरेप के घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा, पढ़िए पूरी खबर

breaking Politics

पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना के बाद, पीसीसी चीफ ने जांच समिति का किया गठन