- Home
- Chhattisgarh
- ■कोरबा खबर. ■मणिकर्णिका आर्ट गैलरी झाँसी द्वारा आयोजित नेशनल ऑनलाइन आर्ट एक्जीबिशन-‘कलर ऑफ नेशन’ में मयंक विश्वकर्मा निर्मित कलाकृति का चयन.
■कोरबा खबर. ■मणिकर्णिका आर्ट गैलरी झाँसी द्वारा आयोजित नेशनल ऑनलाइन आर्ट एक्जीबिशन-‘कलर ऑफ नेशन’ में मयंक विश्वकर्मा निर्मित कलाकृति का चयन.
कोरबा मणिकर्णिका आर्ट गैलरी झाँसी द्वारा आयोजित नेशनल ऑनलाइन आर्ट एक्ज़ीबिशन – ‘ कलर ऑफ नेशन ‘ में कोरबा के मयंक विश्वकर्मा द्वारा निर्मित कलाकृति का चयन सीनियर केटेगरी के अंतर्गत हुआ है। यह एक्ज़ीबिशन दिनांक 26.1.2022 से 4.2.2022 तक चालू रहेगा।
इससे पूर्व मात्र छत्तीस इंच ऊँचाई के मयंक का नाम पचास प्रतिशत डिसेबल श्रेणी में छः मिनट अट्ठाइस सेकंड तक लगातार हार्स स्टांस पोजीशन में खड़े रहने के कारण इंडिया एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज़ हो चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर मारवाड़ी युवा मंच दर्री द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्ण सन्ध्या में शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है। शारीरीक अक्षमता के बावजूद बीए ,डीसीए पास मयंक बढ़चढक़र अभिनय ,संगीत, गायन, लेखन एवं जन जागृति कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। हाल ही में उन्हें एन्टी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया , एमएसएमई एंड नीति आयोग (भारत सरकार ) द्वारा डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर रायपुर छ.ग. नियुक्त किया गया है। भविष्य में वे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय होना चाहते हैं।
■■■ ■■■