- Home
- Chhattisgarh
- ■मुंबई में लगी छत्तीसगढ़ के कलाकारों की प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक अनुराग बसु और उनकी माता रंगकर्मी दीपशिखा बसु ने किया.
■मुंबई में लगी छत्तीसगढ़ के कलाकारों की प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक अनुराग बसु और उनकी माता रंगकर्मी दीपशिखा बसु ने किया.
3 years ago
489
0
♀ ‘सहअस्तित्व’ का आयोजन
♀ मुंबई के ‘जहांगीर आर्ट गैलरी’ में 8-14 फरवरी तक
इस्पात नगरी सहित छत्तीसगढ़ के कलाकारों की प्रदर्शनी ‘सहअस्तित्व’ द्वारा मुंबई के ‘जहांगीर आर्ट गैलरी’ में 8-14 फ़रवरी 2022 लगायी गयी.
उद्घाटन भिलाई छत्तीसगढ़ से देश-दुनिया में पहचान बना चुके प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग बसु व उनकी माता प्रसिद्ध रंगकर्मी दीपशिखा बसु ने दीप प्रज्वलित कर किया.
प्रदर्शनी में रायपुर के कृष्ण दास,चंद्रपाल पंजारे,खैरागढ़ के हुकुम लाल वर्मा और भिलाई के गिलबर्ट जोसेफ की कलाकृतियों को दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है●
■■■ ■■■