- Home
- Chhattisgarh
- विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं के पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर, एक्सपर्ट सुलझाएंगे परीक्षा से जुड़ी सारी समस्या
विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं के पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर, एक्सपर्ट सुलझाएंगे परीक्षा से जुड़ी सारी समस्या
परीक्षा संबंधी तकनीकी और मनोवैज्ञानिक समस्याओं के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल भी मंगलवार से एक हेल्पलाइन शुरू करने जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस हेल्पलाइन के लिए टोल-फ्री नम्बर 18002334363 जारी किया है। 22 फरवरी से सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक इस नंबर पर फोन किया जा सकता है। यह निशुल्क है। इसके जरिए विशेषज्ञ आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे। विद्यार्थी और अभिभावकों के अलावा शिक्षक भी इसकी मदद ले सकते हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. वी.के. गोयल ने बताया, इस हेल्पलाइन के माध्यम से मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, ट्रेंड शिक्षक और मोटीवेटर परीक्षार्थियों में परीक्षा-भय, कोविड.19 संक्रमण की सुरक्षा व सावधानियां परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं पर परामर्श देंगे। इस हेल्पलाइन के जरिए विषय विशेषज्ञ भी अगले दिन होने वाली विषय की परीक्षा से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी भी बोर्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी। वहीं 3 मार्च से 23 मार्च तक 10वीं की परीक्षा ली जाएगी। फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से 11 मार्च तक ली जाएगी। इन कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होंगी। इन सभी परीक्षाओं के लिए 6 लाख 83 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है। बोर्ड ने 6 हजार 787 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया है।