- Home
- Chhattisgarh
- ■जिला-दुर्ग : अधिवक्ताओ को गंदगी,पानी की कमी एवं शौचालय की बदबू में करना पड़ रहा न्यायालय में काम.
■जिला-दुर्ग : अधिवक्ताओ को गंदगी,पानी की कमी एवं शौचालय की बदबू में करना पड़ रहा न्यायालय में काम.
♀ जिला अधिवक्ता संघ की अध्य्क्ष सुश्री नीता जैन ने कहा-सफाई की व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं.
♀ जिला अधिवक्ता संघ के सचिव रवि शंकर सिंह ने कहा-शौचालय में पानी नहीं होने के कारण बदबू आती है.
■रविशंकर सिंह,सचिव.
■दुर्ग
जिला न्यायालय परिसर में नगर पालिका निगम दुर्ग की लापरवाही के कारण कोई सफाई व्यवस्था नहीं होने पर अधिवक्ताओं को बीमारियों का सामना करना पड सकता है । जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग की अध्यक्ष सुश्री नीति जैन का साफ सफाई की व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है। जिला परिसर में दुर्ग अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था के आस पास बहुत गंदगी फैली रहती हैं ।अधिवक्ताओं से बातचीत करने पर पता चला कि बैठने की व्यवस्था के आस पास भी बदबू एवं गंदगी से परेशान होने के कारण नगर पालिका निगम दुर्ग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता । कैंटीन के पास नाली के गंदे पानी, आप पास कचरा एवं शौचालय से पेशाब की बदबू दिन भर फैली रहती हैं। जिससे सांस लेना भी दूभर हो जाता है ।अधिवक्तागण बदबू के फैलने के कारण अपने काम को करते हुए इधर उधर बैठ जाते हैं ।लेकिन बाहरी लोग भी शौचालय का इस्तेमाल कर चले जाते हैं ।जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के लगातार तीन बार बने सेक्रेटरी रवि शंकर सिंह ने बताया कि वकीलों के चाय नाश्ते के समय दिक्कतें होती हैं। पानी,साफ सफाई एवं स्वच्छता की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए, कैंटीन में नाली के ऊपर कवर होना चाहिए,गंदे पानी की बदबू ना हो ।दो नवंबर के कमरे के पास शौचालय में पानी नहीं होने के कारण बहुत बदबू आती हैं। सांस लेने में दिक्कत होती हैं। अधिवक्ता राजकुमार तिवारी ने कहा कैंटीन के आप पास बहुत गंदगी फैली रहती। चाय नाश्ते के समय बदबू होने पर अच्छा नहीं लगता। न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सिसोदिया भी बिल्कुल ध्यान नहीं देते साफ सफाई का ध्यान देते हुए सब की सुरक्षा रखनी चाहिए जिससे कि अधिवक्तागण के साथ-साथ अन्य बाहरी व्यक्ति भी यहां चाय नाश्ता करते हैं । बदबू होने के कारण भी चुप रह कर खा लेते हैं।लेकिन जिला न्यायालय परिसर में दो कैंटीन उपलब्ध है । दोनों शौचालय में पानी ना होने के कारण बदबू की समस्य बनी हुई है, पाइप लाइन टूटने के कारण नगर पालिका निगम दुर्ग द्वारा स्वच्छ भारत सुंदर भारत बनाने वाले आज तक यह नहीं समस्या को सुलझा नहीं सके । जिला न्यायालय परिसर में किस तरह से अधिवक्तागण एवं बाहरी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है यूं तो देखा जाए दुर्ग क्षेत्र को स्वच्छता के ऊपर सम्मान प्राप्त हो चुका है ।लेकिन वही शहरवासी गंदगी से पीड़ित नजर आ रहे हैं।
[ ●मनजीत कौर,संवाददाता ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■