- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ की महाप्रयाग राजिम माँघी पुन्नी मेला में स्वच्छता प्रहरी रूपा साहू ने छत्तीसगढ़ी परिधान में एंकरिंग कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को किया प्रयास.
■छत्तीसगढ़ की महाप्रयाग राजिम माँघी पुन्नी मेला में स्वच्छता प्रहरी रूपा साहू ने छत्तीसगढ़ी परिधान में एंकरिंग कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को किया प्रयास.
■भिलाई नगर
माघी पूर्णिमा में राजिम महोत्सव में स्वच्छता अभियान टीम, भिलाई नगर की प्रमुख रूपा साहू प्रधानाध्यापिका द्वारा पर्यटन धर्मस्य एवं संस्कृति विभाग द्वारा 16 फरवरी से आयोजित संपूर्ण कार्यक्रम में बहुत ही सुव्यवस्थित एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बनाए रखते हुए छत्तीसगढ़ी बोली भाषा और सुघ्घर संस्कृति को पूरा सम्मान प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ी परिधान में पूरे कार्यक्रम की उद्घघोषिका के रूप में कार्य कर रही है, जो निश्चित रूप से स्वच्छता अभियान टीम के साथ साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश के संस्कृति को और भी निखार प्रदान कर रही है, जिसके लिए स्वच्छता अभियान टीम ने अत्यधिक हर्ष एवं प्रोत्साहन व्यक्त किया है।
जिसमें प्रमुख रुप से स्वच्छता ही सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद साहू, संयोजक हर्षदेव साहू, सचिव हीराशंकर साहू, उपाध्यक्ष देवेश साहू, कोषाध्यक्ष राजू उइके, दिनेश हिरवानी, भुवन साहू, श्रवण साहू, नवनीत हरदेल, हेमंत कुमार, बिसेसर कुलदीप, रवि साहू आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी छत्रपाल साहू एवं रवि साहू ने दी।
■■■ ■■■