- Home
- Chhattisgarh
- ■सामाज़िक : क्षेत्रिय इकाई साहू मित्र सभा[सेक्टर-7,8,9,10] मासिक बैठक.
■सामाज़िक : क्षेत्रिय इकाई साहू मित्र सभा[सेक्टर-7,8,9,10] मासिक बैठक.
♀ बैठक : गोवर्धन साहू के निवास पर.
♀ विशेष उपस्थिति-टेक चंद साहू [पूर्व अध्य्क्ष], उमेद साहू[अध्य्क्षता]
♀ संचालन देवेन्द्र साहू[सचिव]
■भिलाई
मुख्य मुद्दे बिंदुवार इस प्रकार रहे-
1) आजीवन सदस्यता, इकाई सदस्यता एवं सहयोग राशि पर चर्चा
2) डोम शेड निर्माण विषय में चर्चा की गई एवं इकाई द्वारा श्री गिरवर बंटी साहू जी, सभापति भिलाई नगर निगम को ज्ञापन सौंपा गया, इसकी जानकारी बैठक में दी गई
3) इकाई के भामाशाह श्री गिरवर साहू जी का स्वागत सम्मान किया गया और उत्कृष्ट शिक्षिका श्री मति सरिता साहू जी का शिक्षा श्रेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया
4) भक्त माता कर्मा जयंती उत्सव मनाने की योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया
5) समय सामयिक विषयों पर चर्चा की गई सभी सदस्यों को अपने विचार रखने का अवसर मिला
6) पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष स्व अर्जुन हिरवानी जी एवं पूर्व सचिव श्री भरत साहू जी के लघु भ्राता स्व श्री शत्रुघ्न साहू जी के आकस्मिक निधन पर सभा के सदस्यों द्वारा शोक सभा रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई
सभा के अंत में इकाई के अध्यक्ष श्री देवेश साहू जी द्वारा सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों एवं शंकाओं का संतोष जनक उत्तर दिया गया, माननीय अध्यक्ष जी ने जोर देते हुए कहा कि समाज द्वारा बनाए गये नियमावली का पालन करते हुए हम समाजिक सौहार्द बनाने में अपना सहयोग दें और समाज की प्रगति में अपना योगदान दें अंत में सचिव द्वारा सभी सदस्यों का धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए, सभा अध्यक्ष श्री उमेद साहू जी के अनुमति से सभा समाप्ति की घोषणा की गई।यह जानकारी इकाई की मिडिया प्रभारी अनिल साहू एवं सरिता साहू ने दी है।
■■■ ■■■