- Home
- Chhattisgarh
- ■राज्य अल्पसंख्यक आयोग का सेमिनार : शासकीय योजनाएं पहुंचाएं अल्पसंख्यक वर्ग तक-अरुण वोरा
■राज्य अल्पसंख्यक आयोग का सेमिनार : शासकीय योजनाएं पहुंचाएं अल्पसंख्यक वर्ग तक-अरुण वोरा
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए संचालित योजनाओं पर जानकारी देने सेमिनार का आयोजन 27 फरवरी की दोपहर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दुर्ग के सभागार भवन में किया गया। इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि दुर्ग के विधायक व छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री अरुण वोरा थे। अध्यक्षता राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने की और विशेष अतिथि दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल, दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल व मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद थे।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के अंतर्गत आने वाले मुस्लिम,सिख, ईसाई,जैन,बौद्ध समाज से डॉ.आयशा अहमद,हनीफ निज़ामी,नसीम फारुकी, मोहम्मद हैदर अली, गुलाम रहमानी, पवनदीप कौर, हरविंदर सिंह, इंद्रपाल सिंह, कृपा सिंह,परमजीत सिंह,बेअंत सिंह, ज्ञानचंद पाटनी, विमल चंद जैन,लालचंद जैन,शीतल जैन,विनीत जैन,डॉ. उदय कुमार धाबर्डे ,किरण सुखदेवे, अलका चौहान, ज्ञानेश्वर बागड़े ,अनिल जोग,रामजी रंगारी, डिकॉन सुशील डेविड, क्रिस्टीना लाल और संजीव जेम्स को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य अतिथि अरूण वोरा ने सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरूण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है। अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति योजना, शैक्षणिक संस्थाओं को मान्यता,अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र देने मार्गदर्शी सिद्धांत एवं प्रक्रिया, समुदाय से संबंधित विद्यार्थियों के लिए विदेश में अध्ययन हेतु शैक्षणिक ऋण पर ब्याज इमदाद योजना, अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान के लिए नेतृत्व क्षमता बढ़ाने नई रोशनी योजना,स्वास्थ्य लाभ के लिए मौलाना आजाद सेहत योजना तथा अल्पसंख्यकों के कौशल विकास हेतु सीखो और कमाओ योजना लागू कर अल्पसंख्यकों को आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत करने के लिए योजनाएं संचालित हो रही है। जिसका लाभ समुदाय को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात कि है कि योजनाओं को इन वर्गों तक पहुंचाना आवश्यक है।
आयोजन में गत वर्ष 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर दुर्ग जिले में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता 50 छात्र- छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। सदस्य हफीज खान ने कहा कि आयोग के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के हित के लिए उनके उत्थान के लिए आयोग के द्वारा अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। वही किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो उनके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है ताकि उस वर्ग को उसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा इसराइल बेग शाद एवं आभार प्रदर्शन अलताफ अहमद ने किया।
कार्यक्रम में राजनांदगांव के एल्डरमैन एजाज उर रहमान,राजू भाटिया, अकरम सौदागर,नवनीत राम,हेमंत तिवारी,महीप सिंह भुवाल,आलोक नारंग,नावेद रजा, अकमल सिद्दीकी, याकूब खान,शेख असलम,सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिक गण उपस्थित थे।
■■■ ■■■