- Home
- Chhattisgarh
- ■दुर्ग : शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल की परीक्षा प्रारंभ.
■दुर्ग : शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल की परीक्षा प्रारंभ.
●प्राचार्य संगीता नायर
♀ दुर्ग
कोरोना महामारी फैलने के कारण स्कूल बंद हो गए लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई शिक्षको द्वारा कराई जा रही थी ।लेकिन बच्चों में पढ़ाई में कोई लगाव नहीं था। परीक्षाएं शुरू होने के कारण छात्र-छात्राओं में पढ़ाई को लेकर तनाव बन गया। इस वर्ष की परीक्षाएं कैसी होगी होशियार बच्चों का लगाव परीक्षा में बहुत ही ज्यादा देखने को मिला
। छात्र-छात्राओं ने बताया ऑनलाइन परीक्षाएं अच्छी थी जिसेसे हममें पढ़ना नहीं पड़ता और किताब देखकर प्रश्नों के जवाब लिख देते थे।
शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य एस संगीता नायर ने बताया कि आज दसवीं के हिंदी पेपर की परीक्षा है । समय 9:00 से 12:15 तक का है हाई स्कूल में 242 रेगुलर से 179 प्राइवेट, 7 रूम के साथ एक हॉल की व्यवस्था की गई है। जिसमें टोटल सभी 242 छात्र छात्राएं उपस्थित है रेगुलर में 12 अनुपस्थित प्राइवेट में 14 अनुपस्थित हैं आज कुल टोटल 216 बच्चे जो की परीक्षा में शामिल है ।छात्र छात्राओं को 15 मिनट पहले ही पेपर पढ़ने के लिए समय दिया जाता है।छात्र-छात्राएं बहुत ही उत्साहित हैं कि उनकी आफलाइन परीक्षाएं हो रही हैं। 2 साल से ऑनलाइन के कारण बच्चों में परीक्षा का अभाव रहा। होशियार एवं पढ़ाई लिखाई में रुचि रखने वाले बच्चों में परीक्षा लगाव देखा गया ।ऑनलाइन पढाई होने पर सभी पालक प्राचार्य से आकर यह चर्चा करते ,कि हमारे बच्चे पढ़ाई नहीं कर रहे, सिर्फ मोबाइल लेकर के उस पर गेम खेलना एवं अन्य विडियो देखकर समय व्यतीत करते है । कोरोना कम होने पर स्कूल शुरू हो गये ,सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं के प्रैक्टिकल ,ऐसाइमेंट की तैयारी कराई। कुछ पेरेंट्स आकर शिकायतें करते ।हमारे बच्चे हमारी बात नहीं सुनते ,मोबाइल लेकर इधर-उधर घूमते टाइमपास करते है। लेकिन स्कूल खोलने पर शिक्षक शिक्षिका द्वारा जो पढ़ाई कराई जाती है उसमें बच्चों में बहुत कुछ सीखने एवं ज्ञान प्राप्त होता है ।सभी पालक स्कूल खुलने की आशा में बहूत ही उत्साहित थे।
[ ●मनजीत कौर,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■