- Home
- Chhattisgarh
- ■राजिम खबर : खाद को लेकर किसान परेशान,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश चुनाव में मस्त-मोहन चक्रधारी.
■राजिम खबर : खाद को लेकर किसान परेशान,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश चुनाव में मस्त-मोहन चक्रधारी.
■नवापारा-राजिम
क्षेत्र में रबी फसल के लिए खाद को लेकर काफी परेशान है। ऐसे में एक बोरा खाद प्राप्त करने के लिए ही किसानों को धूप में घंटों रहकर पसीने बहाने पड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष एवं किसान नेता मोहन चक्रधारी ने बताया कि क्षेत्र के किसान तेज धूप में जी तोड़ मेहनत करके खेतों में जुटे हुए हैं। ऐसी स्थिति में किसानों को खाद एवं कीटनाशक की कमी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के सैकड़ों किसान खाद लेने दुकान के पास घंटों लाईन में खड़े हैं।
श्री चक्रधारी ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि खुद को किसान हितैषी बताने वाला प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किसान की कोई चिंता नहीं है। प्रदेश में किसान खाद को लेकर काफी चिंतित है और खाद लेने दुकानों में तेज धूप में लाईन में लगे हुए हैं, वहीं मुख्यमंत्री अपने आलाकमान को खुश करने यूपी चुनाव में मस्त है। उन्हें किसानों की समस्या दिखाई नहीं दे रही है। आप नेता मोहन ने कहा कि खाद एवं कीटनाशक के लिए किसानों को कई बार चक्कर लगाना पड़ रहा है। आलम यह है कि किसान का आधा परिवार दिनरात खेत में काम कर रहा है। वहीं आधे परिवार को खाद की जुगत लगानी पड़ रही है। इसके बावजूद किसी किसान को मिल रही है तो किसी को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है। मजबूरन उन्हें अन्य खाद का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही राज्य के किसानों को बाजार में अधिक दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि मूल्य नियंत्रण की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है लेकिन अधिक रेट में बिक रही खाद कीमत का राज्य सरकार नियंत्रण नहीं कर पा रहा है क्योंकि इसके लिए व्यापारियों ने सरकार को भारी कीमत चुकाई है।
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■