- Home
- Chhattisgarh
- 9 मार्च को बतौर वित्तमंत्री सीएम बघेल पेश करेंगे बजट, कुल 1682 प्रश्न आए जिसमें…, पढ़े पूरी ख़बर
9 मार्च को बतौर वित्तमंत्री सीएम बघेल पेश करेंगे बजट, कुल 1682 प्रश्न आए जिसमें…, पढ़े पूरी ख़बर
3 years ago
158
0
विधानसभा के बजट सत्र को लेकर अध्यक्ष चरणदास महंत प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा में एक नई शुरुआत हुई है। प्रश्न उत्तर ऑनलाइन ही मंगाए गए थे। कुल 1682 प्रश्न आए। जिसमे 1499 प्रश्न 90 प्रतिशत ऑनलाइन आए। इससे प्रतिवर्ष 4 लाख 50 पृष्ठ 2.2 टन कागज़ की बचत हो रही है। पेड़ो के कटने, पानी और बिजली की भी बचत हुई है। इस स्तर में 13 बैठकें होंगी। राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की होगी शुरुआत। 7 मार्च से हो रही बजट सत्र की शुरुआत होगी।8 मार्च को अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन सौंपेगी। बतौर वित्तमंत्री सीएम बघेल 9 मार्च को दोपहर 12.30 बजे बजट पेश करेंगे। बजट पर 10 मार्च से चर्चा शुरू होगी।