- Home
- Chhattisgarh
- ■आयोजन : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर.
■आयोजन : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर.
3 years ago
279
0
श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 7 मार्च 2022 को शाम 3.45 बजे इंडियन कॉफी हाउस,भिलाई निवास में विशिष्ट अतिथि सुनीता वर्मा,भावना पाण्डे और डॉ. हंसा शुक्ला की उपस्थिति में शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं का सम्मान किया जाएगा.
जिनका सम्मान होना है-
●श्रीमती सुमन कन्नौजे
●श्रीमती निधि चंद्राकर
●डॉ. हंसा शुक्ला
●श्रीमती बी.पोलम्मा
●सुश्री शांता शर्मा
●श्रीमती धनेश्वरी
■■■ ■■■