- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव से मुलाकात कर बधाई दी.
■छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव से मुलाकात कर बधाई दी.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव जी ने दिनांक 7 एवं 8 मार्च 2022 को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय में समस्त प्रदेश कोऑर्डिनेटरों एवं समस्त प्रदेश अध्यक्षगणों की वृहद बैठक आहूत किया था।
इसी दरमियान छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली पहुंच कर नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन यादव जी से मुलाकात कर उन्हें नियुक्ति की बधाई दी एवं छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की रणनीतियों के एक एक बारीकियों से उन्हे इत्मीनान से अवगत कराया। साथ ही उनके निर्देशन में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों एवम उन गतिविधियों के चमत्कारी परिणामों की भी विस्तृत जानकारी दी ।
डॉ चंद्राकर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन यादव जी को यह भी बताया की पिछड़ा वर्ग संगठन का प्रत्येक पदाधिकारी/कार्यकर्ता किसान मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की नीतियों एवम जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशभर के जन जन को लाभान्वित कराने का काम कर रहे है। तथा पिछड़ा वर्ग के समस्त समुदायों को एकजुट कर उनके सामाजिक एवम राजनीतिक उन्नयन का क्रांतिकारी कार्य भी कर रहे है । डॉ चंद्राकर ने बताया की उनके पदभार संभालने के बाद से महज 3 से 4 माह में ही पूरे प्रदेशभर में जिला/ब्लाक स्तर तक मजबूत कार्यकारिणी का गठन का कार्य किया जा चुका है एवम अब बूथ स्तर तक पदाधिकारियों के गठन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विगत नगरीय निकाय चुनावों में पिछड़ा वर्ग संगठन की भूमिका तथा उसके परिणामस्वरूप लगभग समस्त निकायों में कांग्रेस पार्टी की एकतरफा जीत के बारे में भी विस्तार से बताया।
दिनांक 7 मार्च को सामूहिक बैठक के साथ ही नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन यादव जी के द्वारा 8 मार्च को वन टू वन, एक – एक करके समस्त प्रदेश अध्यक्षों की भी बैठक ली गई जिसके बाद डॉ चंद्राकर ने उनके छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया, जिसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन यादव ने उनका आमंत्रण स्वीकार करते हुवे जल्द ही छत्तीसगढ़ आने का आश्वासन दिया।
[ ●नचिकेता जायसवाल,प्रभारी महामंत्री [संगठन] ]
■■■ ■■■