- Home
- Chhattisgarh
- ■अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग ने मनाया जिला न्यायालय परिसर में.
■अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग ने मनाया जिला न्यायालय परिसर में.
■मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल,निगम अध्य्क्ष राजेश यादव,सुश्री नीता जैन.
■अतिथि : न्यायधीश नरेन्द्र सिंह चावला, प्रज्ञा पचौरी, मधु तिवारी,ममता भोजवानी,नीरु सिंह,जिला एवं सत्र न्यायाधीश की धर्मपत्नी डॉ. सुपर्णा श्रीवास्तव.
■संचालन : सचिव रविशंकर सिंह व रश्मि खंडेलवाल.
■दुर्ग
जिला न्यायालय परिसर में जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया । अवसर पर जिला न्यायालय प्रांगण में समस्त न्यायाधीश ने भी शिरकत की, कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना से प्रारंभ करने उपरांत अतिथियों का स्वागत संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया ,समस्त महिला अधिवक्ताओ व महिला न्यायाधीश संघ की सभी महिला कर्मचारियों का तिलक लगाकर स्वागत व सम्मान किया गया पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महिला अधिवक्ता अनामिका गुहा द्वारा गीत,ऋतु मानिकपुरी द्वारा सोलो डांस,कविता गोस्वामी व नीता साहू द्वारा गीत,अनुराधा बक्शी द्वारा कविता,उषा भारती द्वारा गीत,व अनामिका गुहा,मीनाक्षी,ऋतु मानिकपुरी,स्मिता त्रिपाठी,विनीता साहू,प्रतिमा चंचल,ललिता जोशी,रेखा मिश्रा,सुधा के द्वारा ग्रुप डांस,व अधिवक्ता विकास चौधरी टीम के द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव विशिष्ठ अतिथि महापौर धीरज वाकलीवाल ,निगम अध्यक्ष राजेश यादव,संघ की अध्यक्ष सुश्री नीता जैन,अतिथि न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह चावला, प्रज्ञा पचौरी,मधु तिवारी,ममता भोजवानी,नीरू सिंह सहित जिला एवं सत्र न्यायाधीश की धर्मपत्नी डॉक्टर सुपर्णा श्रीवास्तव व अन्य ने संबोधित किया, मुख्यातिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह समाज सबसे शक्तिशाली समाज होता है जो अपनी महिलाओं का सम्मान करता है उन्होंने कहा कि दुर्ग अधिवक्ता संघ महिलाओं का बहुत सम्मान करता है यह भव्य कार्यक्रम उसका साक्षी है , कार्यक्रम का संचालन सचिव रविशंकर सिंह व रश्मि खंडेलवाल ने किया कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि पूर्व निगम अध्यक्ष राजकुमार नारायणी,पार्षद हामिद खोखर,संघ के पदाधिकारी सुनीता कसार, प्रशांत जोशी,अनिल जायसवाल,उषा भारती साहू,चन्द्रकला साहू,द्रोण ताम्रकार, कुलेश्वर साहू,अशोक सिन्हा,आशीष शुक्ला, कृष्णराज चंदेल,अमर जैन,आकाश कश्यप,वरिष्ठ अधिवक्ता सुदेश नागपाल, तुलसी साहू,पुष्पलता साहू,कौशल किशोर सिंह,गौरी चक्रवर्ती,सबीहा खान,मनोरमा कसार, रेणु शुक्ल,फरिहा अमीन,रोहित सिंह राजपूत,रियाजुद्दीन कुरैशी,साकेत मिश्रा, किशोर यादव,ढाल सिंह देवांगन,सहित बड़ी संख्या में समस्त न्यायाधीश व अधिवक्ता उपस्थित थे यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी दानिश परवेज़ व मनोज मिश्रा ने दी है।
[ ●मनजीत कौर,सवांददाता ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■