- Home
- Chhattisgarh
- ■श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा नारी शक्तियों का सम्मान किया गया.
■श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा नारी शक्तियों का सम्मान किया गया.
♀ सम्मानित महिलाएं-
■श्रीमती निधि चंद्राकर
■श्रीमती बी पोलम्मा
■डॉ. हंसा शुक्ला
■श्रीमती सुमन कन्नौजे
■सुश्री शांता शर्मा
■श्रीमती धनेश्वर यादव
■भिलाई
श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन ने भिलाई निवास सभागार में महिला दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर 6 महिलाओं का सम्मान किया.
समारोह में विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध चित्रकार डॉ सुनीता वर्मा, प्रेस क्लब की अध्यक्ष सुश्री भावना पांडे, प्राचार्य एवं साहित्यकार डॉ हंसा शुक्ला, आयोजन के संस्थापक श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे। समारोह में जन सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए श्रीमती निधि चंद्राकर, श्रीमती बी पोलम्मा, डॉ हंसा शुक्ला, श्रीमती सुमन कन्नौजे, सुश्री शांता शर्मा, श्रीमती धनेश्वर यादव का सम्मान किया गया।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए समिति के संस्थापक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा संस्था ने अपने 11वें वर्ष में प्रवेश किया एवं इन वर्षों में समाज के सभी क्षेत्रों में कार्य किया । महिला दिवस सभी महिलाओं के प्रोत्साहन का दिन है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि सभी को बधाइयां एवं शुभकामनाएं, उन्होंने कहा कि नर बिना नारी अधूरी है यह सम्मान पुरुष वर्ग का भी सम्मान है। चित्रकार डॉ सुनीता वर्मा ने कहा कि महिला दिवस मनाने के पीछे यह भावना है कि कर्मठ महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। एक महिला को पृथ्वी भी कहा जाता है क्योंकि महिला सृजन का दूसरा रूप है।
भिलाई प्रेस क्लब की अध्यक्ष सुश्री भावना पांडे ने कहा महिलाएं हमेशा से सशक्तिकरण की भावना से भरपूर होती है। अगले क्रम में संस्था द्वारा आयोजन में उपस्थित विशिष्ट महिलाओं का सम्मान किया गया। आयोजन में श्रीमती श्वेता उपाध्याय, प्राचार्य डॉ वी सुजाता, डॉ हरि नारायण दुबे, शायर मुमताज, साहित्यकार विनोद मिश्र, सुश्री जसवीर कौर, श्रीमती दक्षा पटेल, श्री प्रदीप भट्टाचार्य, श्री प्रशांत कानस्कर, श्रीमती खुशबू अंसारी, श्रीमती राही पाल, श्रीमती संगीता मिश्र, एवं अन्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुमन कन्नौजे एवं आभा प्रदर्शन श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने किया।
●●● ●●●