- Home
- Chhattisgarh
- ■वाहन चालान पर विशेष जागरूकता अभियान : 8 – 14 मार्च 2022.
■वाहन चालान पर विशेष जागरूकता अभियान : 8 – 14 मार्च 2022.
3 years ago
231
0
■जिला-दुर्ग विधिक सेवा प्राधिकरण [जिला न्यायालय] द्वारा.
♀ दुर्ग
जिला न्यायालय दुर्ग के जिला न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्य्क्ष राजेश श्रीवास्तव और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/मजिस्ट्रेट राहुल शर्मा के निर्देशानुसार ये मार्गदर्शन पटेल चौक दुर्ग में चलाया जा रहा है.
इस अभियान में गाड़ी चलाने वाले लोगों को वाहन सम्बंधित नियम कानून से अवगत कराया जा रहा है.
इस अभियान में लोगों से ‘वचन पत्र’ भराया जा रहा है और लोग लाभांवित हो रहे हैं●
[ ●मनजीत कौर, सवांददाता ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■◆ ■■◆