- Home
- Chhattisgarh
- ■सफाईकर्मी का बेटा धीरेंद्र कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड.
■सफाईकर्मी का बेटा धीरेंद्र कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड.
♀ छत्तीसगढ़ के 21 वर्षीय धीरेंद्र कुमार को उनकी काबिलियत के लिए ‘वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ ने सर्टिफिकेट दिया.
धीरेन्द्र कुमार ने 5 मिनट 6 सेकंड तक पूर्ण मत्स्येंद्रासन [Purna Matsyendrasana] योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
बिना अभ्यास के 20 से 30 सेकेंड पूर्ण मत्स्येंद्रनाथ योग करना मुश्किल योग है.
16 सितंबर को ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड कंसलटेंसी संस्था’ की तरफ से ‘मत्स्येंद्रासन’ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.
इस प्रतियोगिता में अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका सहित कई देशों के 477 प्रतिभागी सम्मलित हुए थे, जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए धीरेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
12 साल से धीरेंद्र कुमार इस योग में मेहनत कर रहे हैं. धीरेंद्र कुमार दुर्ग जिले का रहने वाला है.
धीरेंद्र कुमार की मां सावित्री वर्मा ‘मर्रा’ गांव के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में सफाई कर्मी है. खेती किसानी के लिए केवल एक एकड़ जमीन है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आर्थिक सहयोग की मांग करते हुए धीरेंद्र कुमार ने कहा-मुख्यमंत्री के गांव ‘बेलोदी’ से मात्र 2 किलोमीटर दूर गांव ‘मर्रा’ है.
धीरेंद्र कुमार ने ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ से चर्चा करते हुए कहा कि- मेरी इच्छा है मैं योग में मास्टर डिग्री की पढ़ाई करके राज्य के युवाओं को बतौर शिक्षक योग की ट्रेनिंग दे सकूं’●
■■◆ ■■◆