- Home
- Chhattisgarh
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CWC की बैठक में शामिल होने, फ्लाइट से निकले दिल्ली, कभी भी आ सकता है बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CWC की बैठक में शामिल होने, फ्लाइट से निकले दिल्ली, कभी भी आ सकता है बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CWC की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। आज शाम 4 बजे AICC दफ्तर में आहूत बैठक को कई मायनों से बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष स्तर पर चुनाव और परिवर्तन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चर्चा हो सकती है।उल्लेखनीय है कि हाल ही में उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हुआ है, जिसके नतीजे सामने आ चुके हैं। भाजपा ने 4 राज्यों में जिस तरह से जीत हासिल की है, पंजाब में कांग्रेस की सरकार रहते हुए आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है, यह सब कांग्रेस के लिए समीक्षा का विषय बन गया है।
आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी इन्हीं बातों को लेकर समीक्षा बैठक करने वाली है। देश के पांच राज्यों में कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष की भी स्थिति में नहीं है। पंजाब, जहां कांग्रेस की सत्ता थी, वहां पर दूसरी बड़ी पार्टी जरूर बनी है, लेकिन सम्मानजनक विपक्ष के तौर पर भी उपस्थिति नहीं है।
आज दिल्ली में होने वाली इस बैठक में इन्हीं बातों को लेकर बड़ी बैठक आहूत की गई है। वर्तमान परिस्थितियों और देश में कांग्रेस की स्थिति को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं की एक बैठक हो चुकी है, जिसमें नेतृत्व को लेकर बात हुई है और इस बात को पुरजोर तरीके से उठाया गया है कि अब नेतृत्व एक सक्षम हाथ में होना चाहिए, ताकि कांग्रेस के खत्म होते अस्तित्व को बचाया जा सके ।