- Home
- Chhattisgarh
- ■होली आगमन के अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन.
■होली आगमन के अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन.
♀ आयोजन स्थल : सूर्या मॉल जुनवानी,भिलाई.
♀ स्पॉन्सर : रामा कोचिंग, वेडिंग बेल्स.
♀ मुख्य अतिथि : प्रदीप भट्टाचार्य [संपादक- ‘छत्तीसगढ़ आसपास’,मासिक पत्रिका एवं वेब पोर्टल]
♀ विशेष अतिथि : यश ओबेरॉय [हेल्थ गुरु,ओबेरॉय न्यूट्रिशेसन सेंटर]
■भिलाई
होली आगमन के अवसर पर ‘सूर्या मॉल’ में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.
आमंत्रित कवियों ने उपस्थित श्रोताओं के बीच भरपूर मनोरंजन करते हुए गीत,ग़ज़ल,श्रृंगार और हास्य व्यंग्य रचनाओं से विभिन्न रंगों से सरोबार कर दिया.
■संयोजन एवं संचालन : गजराज दास महंत.
अखिल भारतीय हास्य कवि गजराज दास महंत के मंच संचालन में श्रृंगार रस की कवयित्री डॉ. संगीता ‘सरगम’,छत्तीसगढ़ी गीतों के सशक्त हस्ताक्षर बलराम चंद्राकर, हास्य कवि डॉ. गिरधर चंद्रा और हास्य कवि भूषण चिपड़े ने प्रस्तुति दी.
अतिथि प्रदीप भट्टाचार्य और यश ओबेरॉय ने भी होली पर्व की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर डॉ. सुचित्रा शर्मा, धनेश्वर चंद्रा, राकेश चंद्राकर, अजय रात्रे,मंजू पासवान,मीरा साहू,भुनेश्वरी साहू,सुरेश पासवान,भूषण साहू,महावीर साहू,प्रेमलता महंत,मिन्नी,गुंजा, बसंती चौहान और एंकर सोनी मानिकपुरी उपस्थित थे.
आयोजक गजराज दास महंत ने अंत में अतिथियों, कवियों, स्पॉन्सर, सूर्या मॉल के मैनेजमेंट एवं उपस्थित श्रोताओं के प्रति आभार प्रगट करते हुए होली की शुभकामना दी●
■■■ ■■■