- Home
- Chhattisgarh
- ■राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके ने रूंगटा आर-1 प्रांगण में दुर्ग जिला का नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया.
■राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके ने रूंगटा आर-1 प्रांगण में दुर्ग जिला का नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया.
■सम्मानित-
श्रीमती पुष्पा भट्टाचार्य, श्रीमती सुमती ऊके, इति दास गुप्ता, माया ठोमरे,सरोज खोबरागड़े.
■राज्यपाल अनुसुईया उइके ने ‘ब्लॉक रिसोर्स पर्सन [BRP]’ के कार्यों की प्रंशसा की.
■यह संस्था 2011 से दुर्ग जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्पेशल नीड क्लास 1-11 तक बच्चों
के साथ पालकों को भी एजुकेट कर रही है.
■भिलाई
राज्यपाल महोदया ने उनकी टीम के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंशा की व बधाई दी !
सम्मानित विशेष महिला शिक्षकों ने बताया कि उपरोक्त 5 स्पेशल टीचर फार स्पेशल चिल्ड्रन्स है जो ब्लाक रिसोर्स पर्सन( BRP ) के रूप में विगत 2011 से दुर्ग जिले का प्रतिनिधत्व करते हुये स्पेशल नीड क्लास 1 से लेकर कक्षा 11 वी तक के बच्चो के साथ साथ इनके पालको को भी एजुकेट करते है ! ना सिर्फ एजुकेट करते है बल्कि ऐसे स्पेशल(दिव्याग)बच्चो को सरकार से प्राप्त अनेक योजनाओं के तहत आर्थिक व मेडिकल फेसिलिटी एव अन्य सुविधाओं से अवगत व सहायता करके समाज की मुख्य धारा तक लाया जाता है यंहा तक कईयो को तो घरों से निकाल स्कुल व समाज में सम्मान दिलाया है !
उन्होंने बताया की हमारे द्वारा ऐसे स्पेशल बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों व प्रधान पाठकों को भी ट्रेनिग दी जाती है जिससे सरकार के नियमो के तहत ऐसे 21 प्रकार के बाधिता वाले स्पेशल नीड बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ ही पढ़ाया जा सके !
कई बच्चे व इनके पेरेंट जानकारी के अभाव में अपने बच्चों को घर पर ही रखते है उन्हें हमारे जैसे बी आर पी द्वारा घर घर सर्वे कर उनका मेडिकल इलाज ,फिजिकल एक्सरसाइज व पढ़ाई के द्वारा ठीक कर उन्हें सामान्य बच्चों की तरह पढ़ाया भी जा रहा है जो आगे चल समाज व देश में अपना नाम रोशन कर रहे है !
तो ,कह सकते है कि हम जैसे ब्लाक रिसोर्स पर्सन अभी तक हजारों ऐसे स्पेशल नीड बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने का एक अनुकरणीय कार्य विगत 11 वर्षों से अनवरत कर रहे है !
■■■ ■■■