- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित : हास्य कवि सम्मेलन.
■भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित : हास्य कवि सम्मेलन.
■आयोजन स्थल : महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई
■आमंत्रित कवि- पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा,सुरजीत नवदीप,संगीता सरल,आलोक शर्मा,किशोर कुमार तिवारी.
देश के नामचीन कवि सुरेंद्र शर्मा ने 45 मिनट तक अपनी व्यंग्य रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को बांधे रखा.
सुरेंद्र शर्मा ने अंत में कहा-
देश के मौजूदा हालात की दुखती रगों पर हाथ रखा और कहा- राजनीति कुछ भी कह ले,हम क्या कहें…आज़ एक बात कह लें,क्या पता तुम न रहो, क्या पता हम न रहें,मंदिर-ओ-मस्जिद की या किसी इमारत की,माटी तो लगी है भाई मेरे इस भारत की,
लहू था हिंदू तो अल्लाह शर्मिंदा रहा,मरा मुसलमां तो राम कब जिंदा रहा, बिखरे-बिखरे हैं सभी,
आओ मिल-जुलकर रहें,
क्या पता तुम न रहो,
क्या पता हम न रहें●
भोपाल की संगीता सरल, धमतरी के सुरजीत नवदीप, भिलाई के आलोक शर्मा और संचालन कर रहे किशोर तिवारी ने भी आजादी के अमृत महोत्सव व होली के उपलक्ष्य में हास्य व्यंग्य सम्मलेन को सफल बनाया.
●बाएं से-पुनीत कुमार गुप्ता, प्रदीप भट्टाचार्य, आलोक शर्मा,किशोर तिवारी,सुरजीत नवदीप, संगीता सरल,सुरेंद्र शर्मा और अन्य.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक [खदान एवं रावघाट] मानस बिश्वास,ईडी पीएण्डए के के सिंह,सीजीएम पर्सनल निशा सोनी,सीजीएम सीएंडआईटी पी के झा,स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर, जीएम जनसपंर्क सुबीर दरिपा, क्रीड़ा सांस्कृतिक व नागरिक प्रमुख एस आर जाखड़,भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी,’छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य, पत्रकार पुनीत कुमार गुप्ता शमशीर शिवानी,सुप्रियो सेन और शहर के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति थी●
■■■ ■■■