- Home
- Chhattisgarh
- ■देश में कोरोना की सभी पाबंदियों से आजादी,मास्क की अनिवार्यता बनी रहेगी.
■देश में कोरोना की सभी पाबंदियों से आजादी,मास्क की अनिवार्यता बनी रहेगी.
3 years ago
190
0
■नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 31 मार्च से ‘कोविड-19’ सम्बन्धी सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है. ‘मास्क’ और ‘सामाज़िक दूरी’ बनाए रखने के नियम लागू रहेंगे.
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिए हैं. गृह सचिव ने कहा 31 मार्च के बाद के बाद गृह मंत्रालय से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं होगा.
●●● ●●● ●●●