- Home
- Chhattisgarh
- ■विमोचन : ‘पारिजात से फुलझरे’.
■विमोचन : ‘पारिजात से फुलझरे’.
♀ हिंदी साहित्य भारती जिला-दुर्ग के सौजन्य से डॉ. दीक्षा चौबे द्वारा रचित कहानी संकलन ‘पारिजात से फुलझरे’ का विमोचन.
♀ दिनांक : 27 मार्च 2022,शाम 4 बजे,लोक कला भवन,सिविल लाइन, दुर्ग.
■दुर्ग
हिंदी साहित्य भारती, जिला दुर्ग द्वारा डाॅ दीक्षा चौबे द्वारा रचित कहानी संकलन का ‘पारिजात से फूल झरे’ का विमोचन दिनांक 27 मार्च 2022 को सायं 4-00 बजे स्थानीय लोक कला भवन , सिविल लाइन, दुर्ग में रखा गया है। विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कथाकार श्री गुलवीर भाटिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी साहित्य भारती छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष, बलदाऊ राम साहू करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छंद परिवार के संस्थापक अरुण निगम और वक्ता के रूप में कैलाश विशिष्ठ कथाकार वनवासी तथा स्वरूपाचंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में दुर्ग – भिलाई के साहित्यकार डॉ रवि श्रीवास्तव, शरद कोकास, विनोद साव, प्रदीप वर्मा, अरुण कसार, घनश्याम सोनी, चंद्रकांत साहू, विक्रम सिंह, शाद बिलासपुरी, नावेद रजा, आलोक नारंग, सुजाता सिंह, अनिता चंद्राकार, आदि विशेष रूप उपस्थित रहेंगे।
■■■ ■■■