- Home
- Chhattisgarh
- ■सम्मान : देवेश कुमार ‘भारती’ साहित्य मंथन समाज़ सारथी-2022 के लिए सम्मानित किए जाएंगे.
■सम्मान : देवेश कुमार ‘भारती’ साहित्य मंथन समाज़ सारथी-2022 के लिए सम्मानित किए जाएंगे.
अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान,नई दिल्ली द्वारा 9 अप्रेल 2022 को माथुर वैश्य सभागार आगरा,उत्तरप्रदेश में प्रतिभा अलंकरण समारोह आयोजित है।जिसमें छत्तीसगढ़ के श्री देवेश कुमार “भारती” को “साहित्य मंथन समाज सारथी सम्मान २०२२” से सम्मानित किया जाएगा।दुर्ग जिला निवासी श्री देवेश कुमार भारती जी पेशे से एक शिक्षक एवं लेखक हैं।जो कि शासकीय प्राथमिक शाला पाहंदा,बेमेतरा जिले में पदस्थ हैं।बीते एक दशक से आपकी समाज हितों के सेवा कार्यों को देखते हुए।देवेश कुमार भारती ने कमजोर विद्यार्थियों की स्कूल एवं कॉलेज की फीस भरकर उन्हें आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया है।आप निःशुल्क कैरियर निर्देशन,परामर्श एवं मार्गदर्शन देते आ रहें हैं।वर्तमान में आपके सहयोग और मार्गदर्शन से बहुत से विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी प्राप्त है।अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोथ संस्थान,नई दिल्ली की चयन समिति द्वारा उच्च कोटि की समाज सेवा के लिए साहित्य मंथन समाज सारथी २०२२ के लिए चयनित किया गया है।
■■■ ■■■