- Home
- Chhattisgarh
- ■बिलासपुर खबर : उगादि महोत्सव.
■बिलासपुर खबर : उगादि महोत्सव.
■बिलासपुर
श्री श्री सोलपुरी माता पूजा सेवा समिति 12 खोली द्वारा आयोजित उगादि महोत्सव का विधिवत उद्घाटन श्री वी रामा राव आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव एस साई भास्कर के द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत प्रारंभ किया गया। तथा इस अवसर पर आंध्रा और बालाजी राम मंदिर समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति भी थी एवं पंडित के द्वारा तेलुगू पंचांग पढ़ा गया एवं राशिफल बताया गया।
इस अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़ बालक एवं बालिकाओं का दो श्रेणियों में रखा गया। जिसमें प्रथम ग्रुप ए जिसके कक्षा एक से तीसरी तक के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें बालिका में प्रथम पुरस्कार: जे. सुरभि , द्वितीय: कुमारी वी नव्या, तृतीय: सी एच निव्यक्षी तथा बालक वर्ग ए में एल. ऋषि प्रथम एवं द्वितीय के भावेश, तृतीय डी. अक्षित कुमार तथा वर्ग बी में कक्षा चौथी से आठवीं तक के बच्चों में जिसमें बालिकाओं में कुमारी वी. लिपिका प्रथम, द्वितीय के श्रिया एवं तृतीय सी एच रूचिता नायडू। बालको में प्रथम निव्यांक, द्वीतीय के जयंत कुमार, तृतीया यू. हर्षवर्धन । इसी प्रकार रंगोली में प्रथम जे उषा, द्वितीया रमा देवी , तृतीया एच कल्याणी। इसी तरह मेंहदी की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रथम पुरस्कार मिला बी. भावना, द्वितीया पुरस्कार एम.दीपिका, तृतीया एस. साई कोमल। महिलाओं के म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता यू. सुजाता, द्वितीया एच. कल्याणी, तृतीया एल.स्वाति। बालिकाओं के म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान था बी. जानवी, द्वितीया पी. सद्विका तथा तृतीया के. श्रेया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय शैलेश पांडे विधायक बिलासपुर,कार्यक्रम में अध्यक्षता श्री राम शरण पाठक महापौर बिलासपुर, विशेष अतिथि श्री डॉक्टर विनोद तिवारी,डायरेक्टर संजीवनी हॉस्पिटल डॉक्टर देवेंद्र कौशिक, श्री प्रिंस भाटिया,श्री पटनापक एवं अजय श्रीवास्तव उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया जिसमें सर्वप्रथम एल राजुलु एवं धर्मपत्नी श्री राजलक्ष्मी, जी एस प्रकाश,श्रीमती जी साईं लक्ष्मी, यू श्रीनिवास राव, बी कृष्णा राव, डी सुब्बलक्ष्मी, सी रामकृष्णराव, श्री टी नारायण राव,इन सभी को श्रीफल एवं शाल से सम्मानित किया गया। शाम को आंध्रा स्कूल के छात्र छात्राओं एवम सोलापुरी माता पूजा समिति के कुछ सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। सोलपुरी माता पूजा के आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री वी. रामा राव सभी समाज के लोगो से चर्चा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों एवम समितियों का हृदय से स्वागत किया एवम ध्यानवाद प्रकट किया तथा अच्छे कार्यक्रम एवम समाज के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। श्री शैलेश पांडे ने तेलुगू समाज के लोगो को जोड़ने में तथा उगादि पर्व सोलापुरी माता पूजा उत्सव को बनाने में श्री वी. रामा राव जी को बधाई एवम शुभकामनाएं दी तथा तेलुगू समाज के सामुदायिक भवन के लिए १० लाख देने की घोषणा की एवम राम शरण यादव महापौर जी तेलुगू सामुदायिक भवन शैलेश पांडे के योगदान से एवम नगर निगम के द्वारा हेमू नगर कासिम पारा के पास सामुदायिक भवन बनाने में पूरी योगदान करने में सहयोगिता जताई है। इस सहयोग के लिए सभी तेलुगू समाज एवम सोलापुरी माता पूजा समिति उनका आभार व्यक्त करती है। सभी को पुरुस्कार वितरण किया गया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री श्री सोलापुरी माता पूजा के आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव सचिव एस साई भास्कर, श्री नवीन कुमार, बी शंकर राव, एल श्रीनिवास, डॉ. एम. एस राजू, जी सम्मुख राव, एस श्रीनिवास, बी श्रीनिवास, डी भास्कर राव, डी गणेश, बी संतोष, मुरली, एवम श्रीमती एस सुजाता, श्रीमती बी अनुराधा, श्रीमती बी माधवी, श्रीमती एस जया, तथा सोलापुरी माता पूजा के सभी सदस्य उपस्थित थे।
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■