- Home
- Chhattisgarh
- ■उगादि पर्व : आंध्र स्वाभिमान एशोसिएशन भिलाई.
■उगादि पर्व : आंध्र स्वाभिमान एशोसिएशन भिलाई.
♀ आंध्र स्वाभिमान एशोसिएशन के अध्य्क्ष के.उमाशंकर राव ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य में आंध्र समाज़ की बाहुलता अधिक है.
♀ विशेष उपस्थिति- एन एन राव,डॉ. के चिरंजीवी, वी.शेखर,पी.श्याम सुंदर, के जगदीश,एस वेंकटरमना,डी सुजाता रेड्डी,डी शोभा रानी,एम लक्ष्मी, एन शैलजा,डी नागमणि, जी राजू,जे श्रीनिवास और डी वेंकट.
■भिलाई
माँ तेलगु तल्ली के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर ‘आंध्र स्वाभिमान एशोसिएशन’ द्वारा ‘उगादि उत्सव’ मनाया गया.
इस अवसर पर समाज़ के अध्यक्ष के.उमाशंकर राव ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में आंध्र समाज की बाहुलता कई शहरों में अत्यधिक है। तेलुगु भाषा, संस्कृति व राजनीतिक एवं सामाजिक उद्देश्यों को प्रोत्साहित करने हेतु समय-समय पर ऐसे आयोजनों का निर्वाह लगातार किया जा रहा है।
हमारे पूर्वज भिलाई इस्पात संयंत्र के स्थापना काल से मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न कार्मिक व सेवा संस्थान में सेवा कार्यों का निर्वाह निष्ठा के साथ जिम्मेवारी निभाकर सेवायें दिए।छत्तीसगढ़ में रह रहे अधिकांश विद्यार्थियों व युवाओं को छत्तीसगढ़ी एवं मातृभाषा के सीखने के उद्देश्य हेतु पूर्वजों ने तेलुगु विद्यालयों की स्थापना की है।उगादि पर्व को तेलुगु नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है। उगादि पच्छडी को उपस्थित जनों को खिलाकर उनके जीवन मंगलमय होने की कामना किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज प्रमुख एन एन राव, नगर पालिक निगम के स्वच्छता दूत डॉक्टर के चिरंजीवी, वी शेखर, पार्षदगण सर्व श्री पी श्याम सुंदर, के जगदीश, एस वेंकटरमना, डी सुजाता रेड्डी, डी शोभा रानी, एम लक्ष्मी,एन शैलजा, एम लक्ष्मी, एन शैलजा, डी नागमणि, जी राजू, जे श्रीनिवास, डी वेंकट का सम्मान कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
आंध्र स्वाभिमान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एम वेंकट राव, सचिव के ईश्वर राव,सह सचिव के प्रसाद राव,सम्माननीय सदस्यगण दुर्योधन राव, जगदीश राव, डी शंकर राव, जी माधवराव, के डिल्ली राव, जी किशोर, के कृष्णमूर्ति, वी सूर्यनारायण, जे हरिकृष्ण, सीएच अप्पल स्वामी, एन भास्कर राव, मोहन राव, कालिदास, एम कृष्णा, जी हरिनारायण, दिलीप कुमार, टी लोकनाथ, वी कनकराजू , बी वी वी भास्कर, रघुनाथ उपस्थित हुये।
सुंदर डान्स प्रस्तुति के तेजेश्वनी, के भूमिका, के चैतन्य शिवम ने दी, उसी प्रकार सुमधुर गीत वी माधुरी आनंद, मीनाक्षी, एम पदमा, एस नारायण स्वामी, वाई पापा राव, डी दुर्गा प्रसाद, संदीप कुमार वाघमारे, मनोज शर्मिला, सी एच गणपति राव ने शानदार गीतों की प्रस्तुति दी इसी क्रम में उगादि पर एक कविता वी अप्पाराव प्रस्तुत किये। उपस्थित जनों ने उगादि समारोह में सांस्कृतिक आयोजनों का आनंद लिया साथ में एक संकल्प के साथ आने वाले भविष्य के लिए राजनीतिक तथा सामाजिक एवं अन्य सेवा कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी संकल्प लिए।
■■■ ■■■