- Home
- Chhattisgarh
- ■जिला-गौरेला पेंड्रा मरवाही खबर : ‘जनता कांग्रेस जोगी’ जिसे ‘जेसीसी’ के नाम से जानता है-अर्जुन सिंह.
■जिला-गौरेला पेंड्रा मरवाही खबर : ‘जनता कांग्रेस जोगी’ जिसे ‘जेसीसी’ के नाम से जानता है-अर्जुन सिंह.
■मरवाही-
‘छत्तीसगढ़ बाबा साहब अंबेडकर संविधान के निर्माता नहीं :जेसीसी प्रवक्ता ने किया बाबा साहेब का अपमान, आदिवासी समाज ने की पुलिस में शिकायत’
नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही धीरे धीरे विकास की राह पर अग्रसर है समय के साथ साथ यहां की सांस्कृतिक भौगोलिक तथा प्राकृतिक चीजों में शनै शनै परिवर्तन तो दिख ही रहा है, साथ ही राजनीतिक परिवर्तन अपने आप में परिवर्तनशील प्रतीत हो रहा है।
*जनता कांग्रेस जोगी जिसे पूरा जिला जेसीसी के नाम से जानता है, इस नवोदित राजनैतिक पार्टी को छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी ने अपने खून पसीने से खींच कर और बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांतों को आत्मसात कर बनाया,आज अजीत जोगी के ना रहने पर उनकी पार्टी ने बाबा साहब के सँविधान निर्माण के इस महान कार्य को ही नकार दिया है। जेसीसी के संभागीय प्रवक्ता अर्जुन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया की संविधान के निर्माण में बाबा साहब अंबेडकर मात्र अध्यक्ष थे उन्होंने किसी भी तरीके से संविधान के निर्माण नहीं किया जेसीसी प्रवक्ता कि यह सोच आदिवासी अंचल में क्या मायने रखती है शायद इसका अनुमान इनके पार्टी के आलाकमान अमित जोगी को बिल्कुल भी नहीं पता।। जेसीसी सम्भागीय प्रवक्ता अर्जुन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि दस देशों के नियमों को चुराकर हमारा संविधान केवल उधार का बैग है।। अपने सम्भागीय प्रवक्ता के इस बयान से अमित जोगी जी कितने सहमत है पता नही किन्तु जेसीसी प्रवक्ता का यह बयान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को इस कदर आहत कर गया की सर्व आदिवासी समाज एवं सर्व अनुसूचित जाति समाज ने अजाक्स संगठन के साथ मिलकर थाना मरवाही पहुंच कर टीआई को ज्ञापन दिया।। टी आई अनिल अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कहा की अर्जुन सिंह जोकि जिला पंचायत सदस्य पुष्पेश्वरी तंवर का पति है वह ग्राम मझगवां में रहता है और वह गांव थाना पेंड्रा के अंतर्गत आता है। आपका ज्ञापन वहां पर प्रेषित किया जाएगा और निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी किंतु बहुजन समाज ने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया है और कहना है कि यदि बाबा साहब अंबेडकर के ऊपर ऐसे निर्णय पर टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध यदि कार्यवाही नहीं हुई तो 24 घंटे के पश्चात थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जावेगा।। ज्ञापन देने हेतु आज सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष दया वाकरे, सरपंच संघ अध्यक्ष गजरूप सिंह ,सर्व अनुसूचित जाति समाज अध्यक्ष मुरारी रैदास, अखिल भारती परिसंघ जिलाध्यक्ष नरेश पात्रे, युवा प्रभाग गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार समिति के जिलाध्यक्ष पंत जी जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विजय चौधरी चेतराम सुमेर सरवन गेंदले देवेंद्र कुमार सहित आग आग अजाक्स के सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्यगण उपस्थित थे।।
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■