- Home
- Chhattisgarh
- ■रमजान मुबारक माह के अवसर पर : 300 कमजोर एवं बेसहारा परिवार को वितरित किया गया राशन किट.
■रमजान मुबारक माह के अवसर पर : 300 कमजोर एवं बेसहारा परिवार को वितरित किया गया राशन किट.
■रायपुर-
जमाअत इस्लामी हिन्द रायपुर यूनिट एवं ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वधान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी रमज़ान के मुबारक महीने में आज इफ्तार किट (1 माह का राशन ) समाज के कमजोर एवं बेसहारा परिवार में वितरित किया गया जिसमें शहर के विभिन्न मोहल्ले से समाज लगभग 300 कमजोर एवं बेसहारा परिवार लाभान्वित हुये नहरपारा ,नयापारा, मौदहापारा, राजातालाब, नेहरू नगर, संजयनगर, सन्तोषीनगर,मोतीनगर,भटगांव,कांशीराम नगर, पंडरी, मोवा, बैरन बाज़ार, छोटापरा , बैजनाथपारा, इत्यादि क्षेत्र से परिवारों को इस प्रोजेक्ट के तहत शामिल किया गया। इस प्रोजेक्ट के तहत जमात इस्लामी हिंद का राशन देने का मकसद जो गरीब परिवार रोज कमाने और खाने वाले होते हैं दिन भर कमाने की वजह से ईश्वर अल्लाह की इबादत नहीं कर पाते तो संस्था उन्हें 1 महीने का राशन देती है ताकि वह इस मुबारक महीने में दिन भर में से कुछ वक्त निकालकर अल्लाह की इबादत करें …
इस कार्यक्रम में जमात इस्लामी के प्रदेश अध्यक्ष शब्बीर खान साहब, आल मुस्लिम वेलफेयर के संरक्षक जनाब फैसल रिज़वी साहब, एवं अध्यक्ष जनाब सिराज साहब एवं कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष बाक़र अब्बास ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही जमात इस्लामी हिंद के कार्यकर्ता तुफैल कुरेशी, रजा कुरैशी, मोहित अहमद , अनवार, यार खान, महबूब अयूब, अनस, अमान, अजहर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर
जनाब फहीम उल्ला खान साहब थे
[ ●राजन कुमार सोनी, ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■