- Home
- Chhattisgarh
- ■साहित्यिक गोष्ठी : ‘ऋतंभरा साहित्य समिति’.
■साहित्यिक गोष्ठी : ‘ऋतंभरा साहित्य समिति’.
■13 अप्रैल 2022 को होगा वार्षिकोत्सव ‘ऋतंभरा साहित्य समिति’ कुम्हारी-भिलाई का.
■साहित्यकार सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा को दिया जाएगा ‘ऋतंभरा सम्मान-2022’.
■विमोचन होगा ‘देवकी का दर्द’ कृति का.
■कुम्हारी-भिलाई :
‘ऋतंभरा साहित्य समिति कुम्हारी’ की महत्वपूर्ण बैठक प्रेस क्लब कुम्हारी में सम्पन्न हुई. मुख्य अतिथि डा. बीना सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने तरन्नुम में ग़ज़ल सुनाया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थाध्यक्ष ने बताया कि 13 अप्रैल 2022, बुधवार को तीन बजे से शास. हाई स्कूल के सामने सामुदायिक भवन कुम्हारी में संस्था का वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाएगा. इस बार ऋतंभरा सम्मान 2022 सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा को दिया जाएगा. इस अवसर पर सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा की कृति ‘देवकी का दर्द’ का विमोचन भी होगा. विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए महेश वर्मा, मन्नूलाल परगनिहा उभेराम साहू, रामाधार शर्मा को प्रशस्ति प्रदान किया जाएगा. वार्षिकोत्सव को यादगार बनाने के लिए सक्रिय योगदान देने वाले सदस्यों को स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा.
प्रेस क्लब कुम्हारी को संस्थागत सम्मान दिया जाएगा.
वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि कथाकार डा. परदेशीराम वर्मा तथा विशेष अतिथि साहित्यकार जितेन्द्र कुशवाहा होंगे. उपस्थित रचनाकारों द्वारा काव्यपाठ प्रस्तुत किया जाएगा.
इस अवसर पर नारायण वर्मा, हेमलाल साहू ‘निर्मोही’, सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा, सुरेश वाहने, विक्रम शाह ठाकुर, राम आधार शर्मा, लखनलाल साहू, चिन्तामणि साहू, रघुनाथ देशमुख, डा. नौशाद सिद्दीकी, बिसरूराम कुर्रे, हाजी रियाजखान गौहर, बैकुंठ महानंद, रज्जाक अहमद ने अपनी-अपनी कविताओं का पाठ किया.
कार्यक्रम का संचालन सुरेश वाहने ने व आभार प्रदर्शन विक्रमशाह ठाकुर ने किया.
■■■ ■■■ ■■■