- Home
- Chhattisgarh
- अजीत जोगी के बाद छत्तीसगढ़ के इस कद्दावर नेता के लाइफ स्टोरी पर बन रहा बायोपिक हिंदी फिल्म, जाने कौन निभाएगा उनका किरदार
अजीत जोगी के बाद छत्तीसगढ़ के इस कद्दावर नेता के लाइफ स्टोरी पर बन रहा बायोपिक हिंदी फिल्म, जाने कौन निभाएगा उनका किरदार
3 years ago
564
0
कर्मा वीडियो वर्ल्ड फिल्म प्रोडक्शन हाउस -के बैनर तले बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा के जीवन पर हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में फिल्म बनने जा रही हैं। जिस विषय में सोमवार को पत्रकार वार्ता रखी गई हैं।
जिसमें साहित्यकार अरविंद मिश्रा,फिल्म के लेखक – कुणाल शुक्ला,श्रीमती प्रीति उपाध्याय शुक्ला फिल्म के गीतकार – प्रसिद्ध कवि मीर अली मीर,और फिल्म के निर्माता गीतकार – जितेंद्र साहू उपस्थित रहेंगे।