- Home
- Chhattisgarh
- ■हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी फ़िल्म : ‘बस्तर टाइगर’.
■हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी फ़िल्म : ‘बस्तर टाइगर’.
♀ बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा के जीवन तथा संघर्ष पर आधारित फ़िल्म है ‘बस्तर टाइगर’.
♀ कर्मा वीडियो वर्ल्ड फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगी ‘बस्तर टाइगर’.
कर्मा वीडियो वर्ल्ड फिल्म प्रोडक्शन हाउस -के बैनर तले ,बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा के जीवन तथा संघर्ष पर आधारित बनने जा रही हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म बस्तर टाइगर की घोषणा आज राजधानी रायपुर के होटल आदित्य में एक पत्रकारवार्ता में की गयी।
इस अवसर पर जस गीत सम्राट दिलीप षड़ंगी साहित्यकार अरविंद मिश्रा,फिल्म के लेखक – कुणाल शुक्ला,श्रीमती प्रीति उपाध्याय शुक्ला फिल्म के गीतकार – प्रसिद्ध कवि मीर अली मीर,और फिल्म के निर्माता गीतकार – जितेंद्र साहू तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फ़िल्म के प्रोड्यूसर जितेंद्र साहू ने बतलाया कि वह शहीद महेंद्र कर्मा के जीवन औऱ संघर्ष से प्रभावित रहे हैं इसलिए इस विषय पर उनका फ़िल्म बनाने का मन था
झीरम घटनाक्रम पर किताब लिख चुके लेखक द्वय कुणाल शुक्ला औऱ प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने कहा कि फ़िल्म में शहीद महेंद्र कर्मा के जीवन के उस छुवे अनछुवे पहलुओं को देखने मिलेगा जिसके बारे में जनता तथा देश प्रदेश जानने को उत्सुक है।लेखकों ने चर्चा करते हुए बतलाया कि शहीद महेंद्र कर्मा के जीवन पर रिसर्च करने तथा इस पर लिखने में उन्हें 1 वर्ष का समय लगा है।फ़िल्म में महेंद्र कर्मा के बारे में वह सकारात्मक पक्ष भी दुनिया के सामने आएगा जिसे कभी दर्शाया ही नहीं गया।
प्रोड्यूसर जितेंद्र साहू ने चर्चा में कहा कि कर्मा वीडियो वर्ल्ड फिल्म प्रोडक्शन हाउस -के बैनर तले बनने जा रही इस भव्य फ़िल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में ही होने जा रही है जिसमें अधिकांश कलाकार छत्तीसगढ़ के ही होंगे और यह फ़िल्म तकनीकी रूप से कहीं से भी बॉलीवुड की किसी भी फ़िल्म से कमतर नहीं होगी।
फ़िल्म के लिए गीत प्रसिद्ध गीतकार मीर अली मीर ने लिखे हैं।उन्होंने कहा कि शहीद महेंद्र कर्मा के जीवन पर बनने जा रही इस फ़िल्म के लिए गीत लिखना उनके लिए गौरव की बात है औऱ वह उम्मीद और विश्वास व्यक्त करते हैं कि दर्शकों को गीत पसंद आएंगे।दिलीप षड़ंगी जी ने निर्माता और पूरी टीम को ऐतिहासिक फिल्म बनाने के लिए उत्साह वर्धन किया इस फिल्म के पीआरओ है दिलीप नामपल्लीवार |
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
●●●●● ●●●●●