- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : मास्क की अनिवार्यता समाप्त, कोई जुर्माना नहीं.
■छत्तीसगढ़ : मास्क की अनिवार्यता समाप्त, कोई जुर्माना नहीं.
3 years ago
181
0
■रायपुर-
राज्य सरकार ने अब ‘मास्क’ न लगाने पर कोई जुर्माना नहीं लेने का आदेश जारी किया है.
रायपुर में 19 मार्च 2020 को पहली बार ‘कोरोना’ लॉकडाउन लगने के बाद राजधानी में ‘मास्क’ और ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ पर लगातार कार्यवाही की जा रही थी. अब ‘मास्क’ की अनिवार्यता को समाप्त कर किसी तरह की कार्यवाई नहीं की जाएगी.
राज्य महामारी नियंत्रण संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि ‘मास्क’ की अनिवार्यता भले ही सरकार ने अब कोई कार्यवाई नहीं करने का आदेश जारी किया है, लेकिन लोगों को स्वतः ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
केंद्र और डब्ल्यूएचओ से अभी किसी तरह की गाइडलाइंस जारी नहीं हुई है.
■■■ ■■■