- Home
- Chhattisgarh
- ■आम आदमी पार्टी : छत्तीसगढ़ में 2023 के दिसम्बर माह में होने वाले सभी 90 सीटों पर तैयारी के साथ प्रत्याशी उतारेगी.
■आम आदमी पार्टी : छत्तीसगढ़ में 2023 के दिसम्बर माह में होने वाले सभी 90 सीटों पर तैयारी के साथ प्रत्याशी उतारेगी.
3 years ago
321
0
आम आदमी पार्टी[दिल्ली] के विधायक संजीव झा ने कल एक प्रेस वार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ में ‘आम आदमी पार्टी’ से 2 लाख सदस्य जुड़ चुके हैं. ‘आम आदमी पार्टी’ आगामी विधानसभा[छत्तीसगढ़] के सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. संजीव झा ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी’ लोगों के विकास के लिए संकल्पित है, हमारी पार्टी धर्म जाति के आधार पर वोट नहीं मांगेगी.
जिला इकाई भिलाई-दुर्ग की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्य्क्ष मेहरबान सिंह उपस्थित थे●
■■■ ■■■