- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ का वह जगह जहां जमीन के अंदर से निकल रहा गर्म पानी, मान्यता है कि इस पानी से स्नान करने से त्वचा से संबधित रोग खत्म
छत्तीसगढ़ का वह जगह जहां जमीन के अंदर से निकल रहा गर्म पानी, मान्यता है कि इस पानी से स्नान करने से त्वचा से संबधित रोग खत्म
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तातापानी के नाम से एक ऐसी जगह है जहां जमीन के अंदर से गर्म पानी निकल रहा है. स्थानीय भाषा में ताता का मतलब गर्म होता है. तातापानी में एक कुंड से जमीन के अंदर से गर्म पानी निकलता है. इसलिए इस जगह का नाम तातापानी पड़ा है. मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने खेल-खेल में सीता की ओर पत्थर फेंका जो कि माता सीता के साथ में रखे गर्म तेल के कटोरे से जा टकराया और गर्म तेल छलक कर धरती पर गिरा. जहां-जहां तेल की बूंदे पड़ी वहां से गर्म पानी धरती से फुट कर निकलने लगा. स्थानीय लोग यहां की धरती को पवित्र मानते हैं.
यहां मान्यता है कि यहां के गर्म पानी से स्नान करने से शरीर के सभी त्वचा से संबधित रोग खत्म हो जाते हैं. वहीं इस अद्भुत बात को सुनकर लोग यहां पहुंचते हैं और इस कुंड से निकलते गर्म पानी से नहाते हैं. कहा जाता है यहां जो शिव मंदिर है उसमें लगभग 400 साल पुरानी मूर्ति स्थापित है. जिसकी पूजा करने के लिए सालभर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. यहां घूमने के लिए हर वर्ष उपयुक्त है.
हर वर्ष मकर संक्रांति के मौके तातापानी महोत्सव और मेले का आयोजन किया जाता है. इसका लुत्फ उठाने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचते है.