- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : नया रायपुर में कांग्रेस का किसान विरोधी चेहरा सामने आया-नवीन मार्कण्डेय.
■छत्तीसगढ़ : नया रायपुर में कांग्रेस का किसान विरोधी चेहरा सामने आया-नवीन मार्कण्डेय.
■रायपुर-
नवा रायपुर अटल नगर के प्रभावित किसानों के धरना स्थल को प्रशासन द्वारा उखाड़ कर हटाए जाने तथा किसानों को बलपूर्वक थाने ले जाने से बिफरे भाजपा के पूर्व विधायक नवीन मारकंडेय किसानों के समर्थन में थाना पहुंचकर जमकर बरसे। मारकण्डेय ने थाने में उपस्थित एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से प्रश्न पूछा कि किस आरोप के तहत किसानों को धरना स्थल से उठाकर थाना लाया गया है जिसका अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था।
मारकण्डेय ने आरोप लगाया कि नवा रायपुर के किसान आंदोलन को दबाने के लिए जिस बर्बरता का प्रयोग आज किया गया है उससे इन ढोंगी कांग्रेसियों के झूठे किसान-प्रेम का पर्दाफाश हो गया है। सत्ता का स्वाद लेने के लिए झूठ-फरेब के सहारे कुर्सी पर तो बैठ गए पर हिरण का खाल ओढ़े भेड़िए कांग्रेसियों की असलियत आज सबके सामने है।
छत्तीसगढ़ में किसानों का आक्रोश देखकर औरंगजेबी भूपेश बघेल की सरकार की सिट्टी-पिट्टी गुम है इसीलिए आंदोलन को दबाने के लिए किसानों को उनके आंदोलन स्थल से अमानवीयता पूर्ण तरीके से घसीट-घसीट कर थाने में भर दिया गया है। लोकतंत्र की हत्या के इस वारदात में पुलिस और प्रशासन का अंध समर्थन इस औरंगजेबी सरकार को प्राप्त है।
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■ ■■■