- Home
- Chhattisgarh
- ■श्रद्धांजलि : हमारे लिये बड़े भाई जैसे स्व.मास्टर आर जी फड़-मास्टर एस के पाटील ‘शिवा’ [ हलनी जिला-नांदेड महाराष्ट्र ].
■श्रद्धांजलि : हमारे लिये बड़े भाई जैसे स्व.मास्टर आर जी फड़-मास्टर एस के पाटील ‘शिवा’ [ हलनी जिला-नांदेड महाराष्ट्र ].
आज वो सामने तो नजर नही आते,
मगर हमारे दिल मे समाये रहते है।
बाहर क्यों देखे हम आपको,
जो नस नस मे समाये रहते है।।
=============
स्व.मास्टर आर.जी.फड जी
का जन्म 01/06/1943 मे एक छोटे से गाॅव हिंगणगाॅव मे हुवा था।
वो1967 मे ग्रॅज्युएट बने।
वो शिक्षक ही बनना चाहते थे। क्यों की समाज सुधार का व्रत उन्हे अपने पिताश्री से मिला हुवा था।
1968 से2001 तक
माध्यमिक अध्यापक के तौर पर 33 साल सरकारी हायस्कुल मे सेवा की।
मराठी भाषा के जानकार रहे।
1971 से उन्हे रेडियो सिलोन के प्रोग्रामो ने उन्हे आकर्षित किया।और वे रेडियो से एक श्रोता के रूप मे जुड गये।
एक श्रोता के रूप मे उन्होने हजारों श्रोताओ से मुलाकात भी की।
सबसे जादा वो हमे मिले।
हम उनके परिवार के हर प्रोग्राम मे हाजीर रहते थे।
हर श्रोता सम्मेलन मे सदा उनकी हजरी रहती थी।
हसमुख व्यक्तित्व के धनी होने से सबके साथ प्यार से मिला करते थे।
शर्ट ,धोती और जॅकेट को देख के हर कोई श्रोता उन्हे आसानी से पहचान लेता था।
उन्होने सफलता पूर्वक “युरोप की यात्रा” भी की थी।इसलिये उनको “परली भूषण” पुरस्कार से भी एक समारोह मे नवाजा भी गया।
रेडियो सिलोन के पुराने उद्घोषक स्व.भाई गोपाल शर्मा ,भाई मनोहर महाजन,
भाई रिपुसुदन कुमार एलावादी से कई बार मिले।
रेडियो सिलोन की दोपहर और रातकालिन सेवा बंद होने से,वे विविधभारती ,
ऑल इंडिया के साथ ढेर सारे आकाशवाणी केंद्रों से एक श्रोता के रूप मे जुडे हुये थे।
उनकी एक दिली तमन्ना थी की -“एक दिन श्रीलंका जाकर रेडियो सिलोन देखूं”।
वो हमे हमेशा यही कहते–“एस. के. तुम्हे मेरे साथ श्रीलंका आना है”।
हम ना चल सके मगर वो
17जुलाई 2018 को श्रीलंका पहुँचे। फिर 18 जुलाई को उद्घोषिका ज्योती परमार मे उनकी मुलाकात ली थी।
जो रेडियो सिलोन से प्रसारीत हुयी।
कोरोना काल मे अचानक कोरोना की वजह से हम सबको दुख मे छोडकर भगवान की चरणों मे लीन हो गये।
उनकी एक तमन्ना थी की,
परली वैजनाथ धाम मे एक श्रोता सम्मेलन है।
आज उनकी अंतिम इच्छा उनके सुपुत्र श्रीकांत फड पुरी कर रहे है।
28अप्रैल की प्रथम पुण्य स्मृति मे स्व. मास्टर आर.जी.फड की याद मे “आखील भारतीय श्रोता मिलन समारोह” परली वैजनाथ धाम मे हो रहा है।
आप सभी इस पावन भूमी मे आइये।आपके प्रिये श्रोता भाई स्व.मास्टर आर. जी. फड जी को श्रद्धांजली सुमन अर्पित करने हेतू।
“” एक तुम्हारे जाने से ,
सारा श्रोता जगत उदास हो गया है।
ऑसू तो हर घडी छलक रहे,
क्यों की अपना जहाॅ गम मे डूब गया है।
आज प्रथम पुण्य स्मृति मे हम अपने स्व. बडे भाई मास्टर आर.जी.फड जी को समस्त श्रोता जगत तथा पाटील परिवार की ओर से श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजली सुमन अर्पित करते है।
■संपर्क-
■96652 61527
●●● ●●● ●●●