- Home
- Chhattisgarh
- ■खैरागढ़ : युवा कांग्रेस अध्य्क्ष का चुनाव. ■गुलशन तिवारी और नित्यशरण सिंह कर रहे हैं दावेदारी.
■खैरागढ़ : युवा कांग्रेस अध्य्क्ष का चुनाव. ■गुलशन तिवारी और नित्यशरण सिंह कर रहे हैं दावेदारी.
■खैरागढ़-
नवनिर्मित खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला हेतु युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज सुबह से ही लॉबिंग शुरू हो गयी है।
दावेदारी कर रहे है तीन नामों में से दो तो ऐसे हैं जो हाल ही में हुए खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जेजेसी पार्टी छोड़कर कांग्रेश पार्टी में प्रवेश किये हैं। नए नवेले युवाओं द्वारा कांग्रेश पार्टी में प्रवेश कर दावेदारी करने से दबे पांव पुराने कार्यक्रताओं में चर्चाओं का बाजार सज गया है। इन युवाओं के द्वारा आगामी होने वाली जिला युवक कांग्रेश के अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी से खैरागढ़ की राजनीति गलियारों में स्थानीय पुराने युवक कार्यकर्ताओं में अपनी वरिष्ठ कार्यकर्ता होने को लेकर प्राथमिकता दिए जाने की बात भी कही जा रही है , जो कहीं न कहीं कटु सत्य भी है। जो कभी कांग्रेश पार्टी को विषम परिस्थितियों में भी छोड़कर नहीं गए। जो कभी भी अन्य पार्टी में प्रवेश नहीं किये। किंतु जेजेसी पार्टी को छोड़कर उपचुनाव में कांग्रेश पार्टी जॉइन करने वाले कुछ कार्यकर्ता ऐसे भी हैं जिन्होंने एक समय में जेजेसी पार्टी के पूर्व विधयाक स्वर्गीय देवव्रत सिंह के साथ कांग्रेश पार्टी को छोड़कर जेजेसी पार्टी जॉइन कर ली थी। जब उपचुनाव का समय आया तो यही लोग थोक के भाव में कांग्रेश पार्टी को पुनः जॉइन कर लिये। बहरहाल अपने लिए सियासती जमीन तलाशते हुए ऐसे दावेदारी करते हुए कुछ नए चेहरों के इस दावेदारी से पुराने कार्यकर्ताओं के मन में कहीं न कहीं ऐसी बातें घर कर रही है। फिलहाल इस मैदान में पुराने युवक कार्यकर्त्ताओं ने भी अब कमर कस ली है। वह भी कल अपना नामांकन भरने की बात कह रहे हैं। आपको बता दें कि 28 अप्रैल से नामांकन शुरू होना है। वही 12 मई के बाद चुनाव भी सम्पन्न होना है। अब देखना यह है कि नए पुराने कार्यकर्ताओं को मिलाकर दावेदारी की फेहरिस्त में उक्त चुनाव में कितने लोग मैदान में उतरते हैं । जहां पार्टी किसे ज्यादा महत्व देती है।
■■■ ■■■ ■■■