- Home
- Chhattisgarh
- ■रायपुर : सकल जैन समाज द्वारा 500 निःशुल्क श्रवण यंत्र के पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया.
■रायपुर : सकल जैन समाज द्वारा 500 निःशुल्क श्रवण यंत्र के पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया.
♀ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महावीर जन्मकल्याणक झलकियों के एलबम को भेंट की गई.
♀ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- ‘जैन धर्म के सिद्धांत आज़ विश्व में शांति व सौहार्द के लिए प्रासंगिक है’.
■रायपुर-
सकल जैन समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर भगवान महावीर जन्मकल्याणक मुख्य समारोह की झलकियों का एलबम भेंट किया और बताया कि आपके उदबोधन में भगवान महावीर के अनेकांत वाद की व्याख्या से जैन समाज काफी प्रभावित व उत्साहित है । इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम सभी महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलते हैं और गांधी जी ने अहिंसा सत्य का मार्ग जैन दर्शन से प्राप्त किया था । जैन धर्म के सिद्धांत आज विश्व में शान्ति व सौहार्द के लिए प्रासंगिक है । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि 500 गूंगे बहरे दिव्यांगों को सकल जैन समाज द्वारा निःशुल्क श्रवण यन्त्र का वितरण किया जावेगा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निःशुल्क श्रवण यन्त्र वितरण के पोस्टर का विमोचन किया । इस अवसर पर महेन्द्र कोचर ,विजय चोपड़ा,हरख मालू उपस्थित थे । जैन दादाबाड़ी में शीघ्र गूंगे बहरे दिव्यांगों का परीक्षण शिविर आयोजित किया जावेगा । एवं जरूरतमंद बच्चों युवाओं व बुजुर्गों को श्रवण यन्त्र वितरित किए जायेंगे,महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री बघेल को जानकारी दी कि कोरोना से ग्रसित व्यक्तियों को ठीक होने के बाद भी साईड इफेक्ट से ब्लड शुगर व बी पी बहुतायत में पाए जा रहे हैं । ब्लड शुगर व बी पी में उतार चढ़ाव एकदम से होने पर व्यक्ति का जीवन समाप्त हो जाता है । डॉ की सलाह पर ऐसे परिवारों को ब्लड शुगर नापने हेतु ग्लूको मीटर व ब्लड प्रेशर नापने की मशीन दी जावेगी । जिससे समय पर जांच कर जान बचाई जा सके । पिछले साल भी जैन दादाबाड़ी से 1500 कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर व सिलेंडर देकर जीवन रक्षा की गई थी ।
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■ ■■■