- Home
- Chhattisgarh
- मौसम ब्रेकिंग- प्रदेश में पारा 45 के पार पहुंचा, जाने कब तक रहेगी ऐसी गर्मी, जाने अन्य शहरों का हाल
मौसम ब्रेकिंग- प्रदेश में पारा 45 के पार पहुंचा, जाने कब तक रहेगी ऐसी गर्मी, जाने अन्य शहरों का हाल
3 years ago
152
0
पूरे प्रदेश में केवल जगदलपुर और नारायणपुर ही ऐसे हैं जहां अधिकतम तापमान चालीस डिग्री से कम है।जगदलपुर में तापमान 37.7 जबकि नारायणपुर में 38.7 तापमान है।
प्रदेश का आज का सबसे गर्म शहर मुंगेली है जहां अधिकतम तापमान45.7 मापा गया है, बिलकुल करीबी तापमान बलौदा बाज़ार का है जहां 45.2 तापमान है।जबकि सारंगढ में तापमान 45.1 दर्ज किया गया है। राजधानी रायपुर में 43.5 जबकि बिलासपुर 43.5 और अंबिकापुर में 41.4 तापमान दर्ज किया गया है।मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि कल भी तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं होगा बल्कि कहीं कहीं तेज गर्म हवा भी चल सकती है।